Bihar Politics: दिसंबर में सियासी गर्मी... एक साल पहले आज के ही नीतीश कुमार ने लिया था बड़ा डिसीजन, फिर से चर्चाओं का बाजार गरम
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2579032

Bihar Politics: दिसंबर में सियासी गर्मी... एक साल पहले आज के ही नीतीश कुमार ने लिया था बड़ा डिसीजन, फिर से चर्चाओं का बाजार गरम

Bihar Politics: दिसंबर आते-आते एक बार फिर से प्रदेश का सियासी पारा चढ़ गया है. अब बीजेपी से नीतीश कुमार नाराज बताए जा रहे हैं. देखना ये होगा कि क्या बीजेपी आलाकमान उन्हें मनाने में कामयाब होता है या नए साल में एक बार फिर से बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है.

बिहार की राजनीति

Bihar Politics: बिहार की राजनीति में आज यानी 29 दिसंबर का दिन काफी महत्वपूर्ण है. पिछले साल आज के ही दिन (29 दिसंबर, 2023) दिल्ली में जेडीयू की कार्यकारिणी बैठक हुई थी. इसमें ललन सिंह ने पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था और नीतीश कुमार ने पार्टी की कमान संभाल ली थी. ललन सिंह पर ये गाज लालू यादव के करीबी होने के कारण गिरी थी. इसी के साथ बिहार की सियासत पूरे 180 डिग्री घूम गई थी. इसकी शुरुआत इंडिया ब्लॉक की दिल्ली बैठक से हो गई थी. जिस गठबंधन की नींव नीतीश कुमार ने रखी थी, उन्हें उसी का संयोजक नहीं बनाया जा रहा था.

दिल्ली बैठक में ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम का समर्थन कर दिया था. वहीं लालू यादव ने तो बेंगलुरू बैठक में ही राहुल गांधी को दूल्हा बनने का सुझाव दे दिया था. इन्हीं सब बातों से नाराज होकर नीतीश कुमार ने पलटी मारते हुए एनडीए में वापसी कर ली थी. ललन सिंह को कथित तौर पर लालू परिवार के साथ करीबी को लेकर अध्यक्ष की कुर्सी से उतार दिया गया था. दूसरी ओर संजय झा और हरिवंश नारायण सिंह को बीजेपी के साथ मध्यस्थता के लिए लगाया गया था. बीजेपी से डील सेट होने पर नीतीश कुमार ने महागठबंधन सरकार को गिराकर बीजेपी के सहयोग से एनडीए की सरकार स्थापित कर दी थी.

ये भी पढ़ें- विजय सिन्हा के आवास पर हुई बैठक, 2025 में BJP करेगी संगठन के नए स्वरूप की घोषणा

दिसंबर आते-आते एक बार फिर से प्रदेश का सियासी पारा चढ़ गया है. अब बीजेपी से नीतीश कुमार नाराज बताए जा रहे हैं. बीजेपी नेताओं से नाराजगी के बीच नीतीश कुमार आज फिर दिल्ली जाने वाले हैं. उनके इस दौरे पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. बीजेपी नेताओं की बयानबाजी के बीच राजद से नीतीश कुमार को ऑफर मिल रहा है. लालू यादव के विश्वासपात्र भाई वीरेंद्र ने उन्हें महागठबंधन में शामिल होने का निमंत्रण दिया है. वहीं आंबेडकर विवाद पर अरविंद केजरीवाल ने भी उनको चिट्ठी लिखी है. जिसका उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया है. नीतीश कुमार की खामोशी हमेशा सियासत में भूचाल लाती है. अब देखना ये होगा कि क्या बीजेपी आलाकमान उन्हें मनाने में कामयाब होता है या नए साल में एक बार फिर से बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news