Acharya Kishore Kunal Passes Away: आचार्य किशोर कुणाल का कार्डियक अरेस्ट की वजह से आज (रविवार, 29 दिसंबर) निधन हो गया. उनका असमय निधन प्रदेश के लिए बड़ी क्षति है.
Trending Photos
Acharya Kishore Kunal Passes Away: साल 2024 की विदाई से पहले पटना से एक और बुरी खबर सामने आई है. महावीर मंदिर न्यास के सचिव और पूर्व IPS अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल का आज (रविवार, 29 दिसंबर) निधन हो गया. बताया जा रहा है कि आज सुबह-सुबह कार्डियक अरेस्ट की वजह से आचार्य किशोर कुणाल का निधन हो गया. कार्डियक अरेस्ट के बाद उन्हें तुरंत महावीर वत्सला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनका निधन प्रदेश के लिए बड़ी क्षति है. 10 अगस्त 1950 को मुजफ्फरपुर जिले के बरुराज गांव के एक भूमिहार ब्राह्मण परिवार में जन्मे किशोर कुणाल ने पटना विश्वविद्यालय में इतिहास और संस्कृत का अध्ययन किया.
1972 में गुजरात कैडर में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी बने. उनकी पहली पोस्टिंग आनंद में पुलिस अधीक्षक के रूप में हुई. 1978 तक वे अहमदाबाद के पुलिस उपायुक्त रहे. 1983 में अपने मास्टर की पढ़ाई पूरी करने के बाद कुणाल को पटना में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया. 2001 में कुणाल ने स्वेच्छा से भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफा दे दिया. आईपीएस की सेवा से रिटायर होने के बाद आचार्य किशोर कुणाल सामाजिक कार्यों से जुड़ गए और वर्तमान में वो बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष और पटना के चर्चित महावीर मन्दिर न्यास के सचिव थे.
ये भी पढ़ें- पीके ने BPSC छात्रों के लिए गांधी मैदान में आज बुलाई 'छात्र संसद', नहीं मिली अनुमति
महावीर मंदिर का जीर्णोद्धार भी उन्होंने कराया है. महावीर मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य 30 अक्टूबर 1983 को शुरू हुआ और इसका उद्घाटन 4 मार्च 1985 को हुआ था. इससे पहले वे महावीर आरोग्य संस्थान के सचिव थे, जो जरूरतमंद लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान करता है. महावीर न्यास के सचिव रहते हुए उन्होंने चार बड़े अस्पताल स्थापित किए, जो गरीबों का इलाज करते हैं. गरीब बच्चों के लिए पटना में ज्ञान निकेतन स्कूल की भी स्थापना की थी.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!