Bihar News: केंद्र सरकार ने बिहार को 2200 करोड़ रुपये की सौगात दी है. इससे पटना में एक ग्रीनफील्ड कॉरिडोर और किशनगंज जिले में एक हाईवे का निर्माण कराया जाएगा.
Trending Photos
Bihar News: केंद्र की मोदी सरकार ने एक बार फिर से बिहार को बड़ी सौगात दी है. केंद्र ने बिहार की राजधानी पटना में एक ग्रीनफील्ड कॉरिडोर का निर्माण कराने और किशनगंज जिले में एक हाईवे का निर्माण कराने के लिए 2200 करोड़ रुपये की सौगात दी है. जानकारी के मुताबिक, आमस- दरभंगा एक्सप्रेसवे परियोजना के तहत पटना जिले में रामनगर से कच्ची दरगाह तक एक ग्रीनफील्ड कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए 1082.85 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है. इसके साथ ही किशनगंज जिले में एनएच-27 और एनएच-237 E को जोड़ने के लिए किशनगंज और बहादुरकंज खंड पर लगभग 25 किलोमीटर लंबा फोरलेन हाइवे का निर्माण किया जाएगा.
केंद्र सरकार ने इसके लिए 1,117 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार (19 जनवरी) को यह जानकारी दी है. गडकरी ने कहा कि आमस दरभंगा परियोजना दो आर्थिक कॉरिडोर राष्ट्रीय राजमार्ग-02 (नया NH-19) और राष्ट्रीय राजमार्ग-57 (नया NH-27) के बीच सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगी. इससे बिहार के आंतरिक हिस्सों का पश्चिम बंगाल, झारखंड और उत्तर-पूर्व राज्यों से कनेक्टिविटी में भी सुधार आएगा. इससे देश के पूर्वी हिस्से में लंबे मार्ग के यातायात और माल ढुलाई की दक्षता में सुधार करने में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें- 2025 में नीतीश कुमार नहीं बनेंगे मुख्यमंत्री? CM फेस पर अमित शाह ने फिर बड़ी बात कही
केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर बताया कि आमस-दरभंगा एक्सप्रेसवे के हिस्से के रूप में राष्ट्रीय राजमार्ग 119 डी पर रामनगर से कच्ची दरगाह तक 6 लेन का एक्सेस कंट्रोलड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर बनाया जाएगा. साथ ही किशनगंज जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-27 और राष्ट्रीय राजमार्ग-327E को जोड़ने के लिए एक नया फोरलेन हाइवे बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस परियोजना से विभिन्न शहरों से सिलीगुड़ी हवाई अड्डे (बागडोगरा) तक कनेक्टिविटी में भी सुधार होगा.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!