Trending Photos
PM Kisan Yojna: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल किसानों को उनकी फसल के लिए किस्तों में रकम सीधे उनके खातों में दिए जाने का प्रावधान है. इसका सीधा फायदा किसानों को खेती के लिए बीज, खाद जैसी जरूरी चीजों में होता है. किसान सम्मान निधि की 14 वीं किस्त का इंतजार भारतीय किसान कर रहे हैं. ऐसे में आपको बता दें कि इस योजना में 4 बड़े बदलाव किए गए हैं. इस वजह से कहीं आपको भी इसका लाभ पाने से वंचित तो नहीं रह जाएंगे.
ऐसे में पीएम किसान योजना से जुड़े किसानों को इन बदलावों को जानना बेहद जरूरी है और यह खबर किसानों के लिए बेहद काम की है. बता दें कि जहां इस योजना के 14वीं किस्त के जारी होने के लिए इस हफ्ते या इस महीने के आखिर तक संभावना जताई जा रही है वहीं इसके पहले पीएम किसान पोर्टल में कुछ बदलाव किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- कौन हैं ‘ऑपरेशन मैन’ IPS रवि सिन्हा, जिनकी जन्मभूमि है बिहार, बनाए गए RAW के नए चीफ
pmkisan.gov.in यानी पीएम किसान पोर्टल पर कौन-कौन इसका लाभुक होगा इसको देखने का तरीका बदल दिया गया है. ऐसे में अब इसे देखने के लिए आपको आपके रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत होगी. ऐसे में आपको यह जानना है तो आपको Bendficiary Status पर क्लिक करना है. जहां आपको अरना रजिस्ट्रेशन नंबर और नाम के साथ कैप्चा डालना है और फिर गेट डाटा पर क्लिक करना है. इससे आपकी स्थिति सामने होगी.
इसके साथ ही pmkisan.gov.in के Know Your Regiastration Number पर क्लिक करने पर आपके सामने एक पेज खुल जाएगा, यहां आपको अपना आदार नंबर और मोबाइल नंबर के साथ कैप्चा डालना है और आपको आपका रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा.
यही इसी पोर्टल पर अब आप अपने आधार के अनुरूप ही अपने नाम में हुई गलतियों को ठीक कर सकते हैं. यहां Name Correction as per Aadhaar आएगा. यहां आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा डालकर अगले पेज पर आधार पर लिखा अपना नाम अंकित कर दें.
इसके साथ ही आप अपने मोबाइल पर इसी पोर्टल के जरिए PM Kisan Mobile App को डाउनलोड कर सकते हैं.
इसके साथ ही अगर आप इस योजना से अपना नाम कटवाना चाहते हैं तो यहां एक और ऑप्शन जोड़ा गया है जो Voluantry Surrender of PM Kisan Benefits के नाम से है. आप यहां आप पहले अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें फिर कैप्चा इंटर करें. फिर गेट ओटीपी पर क्लिक करें. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसको दर्ज कराते हीं आपकी यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.