Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2059451
photoDetails0hindi

Bihar Train Accident: बिहार में ठंड के कारण टूट रही हैं रेल पटरियां! कीमैन ने सूझबूझ से टाल दिया बड़ा हादसा

Bihar Train Accident: सर्दी के कारण रेलवे की पटरियां भी टूट रही हैं. ऐसा ही एक मामला गया से सामने आया है. यहां यदुग्राम स्टेशन के पास एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. 

1/9

सर्दी के कारण यदुग्राम स्टेशन के पास रेल पटरी टूट गई थी. गनीमत रही कि समय रहते इस पर नजर पड़ गई. वहां पर मौजूद रेलवे के चाबी मैन की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा होते-होते टल गया.

2/9

कीमैन ने जब रेल ट्रैक टूटा पाया तो बिना वक्त गंवाए इसकी सूचना यदुग्राम स्टेशन मास्टर को दी. जिसके बाद आनन-फानन में रेलवे के बड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे.

 

3/9

घटनास्थल पर पहुंचे रेलवे इंजीनियरों के द्वारा ट्रैक को मरम्मत करने का काम शुरू किया. इस कारण अप रेल लाइन पर डेढ़ घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा. 

 

4/9

रेल ट्रैक में टूटे स्थान पर जुगल प्लेट लगाकर 6:40 बजे ट्रेनों का परिचालन बहाल किया गया. इस तरह ट्रैक मेंटेनर के सूझबूझ व तत्परता से रेल हादसा टल गया.

 

5/9

पहाड़पुर स्टेशन के पीडब्यूआई ने मीडिया को बताया कि रेल ट्रैक टूटने का मुख्य कारण अधिक ठंड पड़ना है.

 

6/9

रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, ज्यादा ठंड के कारण रेल ट्रैक में सिकुड़न आ जाता है और वो टूट जाता है.

 

7/9

12 जनवरी को ऐसी ही एक घटना पटना साहिब स्टेशन पर देखने को मिली थी. जब प्लेटफार्म के नजदीक पटरी में दरार आ गई थी. 

 

8/9

सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर और रेलवे मेंटेन्स की टीम ने ट्रैक को दुरुस्त किया था. 

 

9/9

रेलवे ने इसके लिए पीडब्ल्यूआई विभाग को अलर्ट कर दिया है. साथ ही नाइट पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी गई है.