Patna Crime: आपसी रंजिश में चार लोगों को मारी थी गोली, ऊर्जा ऑडिटोरियम गोलीबारी कांड में 4 गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1566129

Patna Crime: आपसी रंजिश में चार लोगों को मारी थी गोली, ऊर्जा ऑडिटोरियम गोलीबारी कांड में 4 गिरफ्तार

Patna Crime: राजधानी पटना के शास्त्रीनगर थाना इलाके के ऊर्जा ऑडिटोरियम गेट नंबर दो के पास बीते बुधवार की देर रात हुई गोलीबारी की घटना में पुलिस को बड़ा कामयाबी मिली है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए पाटलिपुत्र थाना इलाके में गुरुवार की देर रात एक होटल में छापेमारी की.

Patna Crime: आपसी रंजिश में चार लोगों को मारी थी गोली, ऊर्जा ऑडिटोरियम गोलीबारी कांड में 4 गिरफ्तार

पटना: Patna Crime: राजधानी पटना के शास्त्रीनगर थाना इलाके के ऊर्जा ऑडिटोरियम गेट नंबर दो के पास बीते बुधवार की देर रात हुई गोलीबारी की घटना में पुलिस को बड़ा कामयाबी मिली है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए पाटलिपुत्र थाना इलाके में गुरुवार की देर रात एक होटल में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने होटल संचालक रौशन झा और उसके तीम दोस्तों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने इस दौरान दो देसी कट्टा, पांच जिंदा गोली और कुछ शराब की बोतलें भी बरामद की है. बता दें कि गोलीबारी के इस घटना में हॉस्टल संचालिका मीरा कुमारी के चार स्टाफ भी घायल हो गए थे.

गोलीबारी कांड में 4 गिरफ्तार

पुलिस ने घटना के बाद ही एक संदिग्ध को उठाया था. उसी के निशानदेही पर उस होटल में छापेमारी हुई. सूत्रों के अनुसार, गोलीबारी की वारदात आपसी रंजिश में हुई थी. गुरुवार की रात जिन लड़कों को पुलिस ने गिरफ्त में लिया है. वो बुधवार की देर रात होटल में शराब की पार्टी में शामिल थे. इसी पार्टी में पीड़ित पक्ष के एक-दो करीबी भी थे. स्थानीय लोगों के अनुसार, शराब के नशे में होटल के पास फायरिंग भी हुई थी. जिसके बाद इन्हीं लड़कों ने बदला लेने के लिए ऊर्जा ऑडिटोरियम के पास गोलीबार कर मीरा के हॉस्टल के मैनेजर अभिषेक कुमार, स्टाफ सोनू, आशीष और उसकी बहन काजल को गोली मारकर घायल कर दिया था.

चार लोगों को मारी थी गोली

इस घटना में 22 साल के अभिषेक को जांघ और पीठ में गोली लगी है. इसी के बुलेट पर मीरा पीछे बैठी थीं. अभिषेक को गोली मारने के बाद मीरा के गले से चेन लूटने लगे. आधी चेन लुटेरे के पास थी और आधी मीरा के पास. उसके बाद स्कूटी से जा रहे हॉस्टल के स्टाफ 17 साल के आशीष, 18 साल के सोनू और आशीष की 12 साल की बहन विरोध करने के साथ ही शोर मचाने लगे. तीनों लुटेरों ने मिलकर 7.65 पिस्टल से अंधाधुंध गोलियां दाग दी.

इनपुट- प्रकाश सिन्हा

ये भी पढ़ें- वैशाली में 30 लाख रुपए का अवैध शराब बरामद, गुप्त सूचना पर पुलिस की कार्रवाई

Trending news