प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद दावा किया था कि उन्हें दोबारा जेडीयू में आने का ऑफर मुख्यमंत्री ने दिया था लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया.
Trending Photos
पटना: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर को बीजेपी का एजेंट बताया है. उन्होंने शनिवार को आरोप लगाया कि राजनीतिक रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर बिहार में मजबूत पैर जमाने की अपनी 'साजिशों' के तहत बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं.
ललन सिंह ने पीके को बताया बिजनेसमैन
प्रशांत किशोर ने कहा था कि नीतीश कुमार ने उन्हें जेडीयू आने का ऑफर दिया था लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया. इस दावे को खारिज करते हुए ललन सिंह ने कहा कि चुनाव अभियान प्रबंधक प्रशांत किशोर राजनीतिक कार्यकर्ता नहीं बल्कि एक व्यवसायी हैं मार्केटिंग के रणनीति के तहत काम करते हैं.
'बीजेपी के लिए काम कर रहे प्रशांत किशोर'
ललन सिंह ने कहा, 'हम जानते हैं कि प्रशांत किशोर कुछ समय से बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं. बीजेपी का एक एजेंट (आरसीपी सिंह) हाल ही में मजिस्ट्रेट चेकिंग के दौरान पकड़ा गया था.'
'RCP के बाद PK का इस्तेमाल कर रही BJP'
उन्होंने कहा, 'बीजेपी बिहार में साजिश के तहत काम कर रही है. पहले उसने आरसीपी सिंह का इस्तेमाल किया और अब वह प्रशांत किशोर का इस्तेमाल कर रही है. लेकिन हम सतर्क हैं. हम इन साजिशों को सफल नहीं होने देंगे.'
'पीके चाहते थे नीतीश से मिलना'
ललन सिंह ने दावा किया, 'प्रशांत किशोर बिहार में नई राजनीतिक स्थिति के सामने आने के बाद नीतीश कुमार से मिलना चाहते थे. उन्होंने सीएम से बात की, जिन्होंने उन्हें पहले पार्टी अध्यक्ष से बात करने के लिए कहा, इसलिए वह मुझसे मिलने दिल्ली आए थे.'
'पीके के जदयू में आने के लिए शर्त'
ललन सिंह ने कहा, 'मैंने उनसे (पीके') कहा कि पार्टी में उनकी वापसी पर विचार किया जा सकता है यदि वह पार्टी के अनुशासन का पालन करने के लिए सहमत हैं. इसके बाद उन्होंने नीतीश कुमार मिलने का समय मांगा, जिसके बाद वो (नीतीश) उनसे मिलने के लिए सहमत हुए. लेकिन, अपनी मार्केटिंग रणनीति के तहत उन्होंने (पीके) मीडिया से कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री आवास पर बुलाया गया है लेकिन वह नहीं जाएंगे.'
'प्रशांत किशोर कौन हैं'
जेडीयू प्रमुख ने कहा कि जब पवन वर्मा नीतीश कुमार से मुलाकात के पीके से मिले तब भी किशोर ने सीएम से मिलने की इच्छा जताई, जिसके बाद दोनों की मुलाकात हुई. ललन सिंह ने कहा कि उन्हें कोई क्यों ऑफर देगा? वो कौन हैं?.
पीके ने क्या कहा था?
गौरतलब है कि पीके ने नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि सीएम उनसे मिलने चाहते थे और ये बात पवन वर्मा ने कही थी इसलिए वो मिलने गए थे. इस दौरान नीतीश ने उन्हें दोबारा जेडीयू में शामिल होने का ऑफर दिया था.
ये भी पढ़ें-बिहार: प्रशांत किशोर का नीतीश कुमार के साथ जाना आसान नहीं, खुद दिए संकेत