साहब कुछ भी कर सकते हैं! लाइब्रेरी लिस्ट में IAS अफसर ने पिता की 36 किताबें शामिल करवाई
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2567799

साहब कुछ भी कर सकते हैं! लाइब्रेरी लिस्ट में IAS अफसर ने पिता की 36 किताबें शामिल करवाई

Bihar Latest News: बिहार में एक आईएएस अफसर ने अपने पिता की 36 किताबों को सरकारी पुस्तकालयों की सूची में शामिल करवा दिया. अब यह मामला प्रदेश में चर्चाओं में आ गया है. इस मामले पर पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता कहा कि मिहिर कुमार सिंह मामले की समीक्षा की जाएगी. 

लाइब्रेरी लिस्ट में आईएएस ने पिता की 36 किताबें जुड़वाईं (File Photo)

Patna News: एक आईएएस अफसर ने अपने पिता की 36 किताबों को सरकारी पुस्तकालयों की सूची में शामिल करवा दिया. बिहार की 8053 पंचायतों के ग्राम पंचायत भवनों या सामुदायिक भवनों में बन रहे पुस्तकालयों के लिए पंचायती राज विभाग ने प्रसिद्ध लेखकों की रचनाओं के चयन के लिए कमेटी बनाई थी. कमेटी ने 323 पुस्तकों का चयन किया. इसमें से पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव रहे मिहिर कुमार सिंह के पिता की ही 36 किताबें (11 फीसदी) शामिल की गई हैं. 

मिहिर कुमार सिंह मई 2022 से 25 अक्टूबर 2024 तक पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव थे. अभी पथ निर्माण विभाग के एसीएस हैं. पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता कहा कि मिहिर कुमार सिंह मामले की समीक्षा की जाएगी. गांवों के बच्चों को सबसे ज्यादा जरूरत कंपीटिशन की किताबों व जर्नल्स की है. आने वाले दिनों में पंचायतें ही राज्य के विकास में सबसे अधिक योगदान करेंगी. 

यह भी पढ़ें:'मैं संसद में था, जब वे...', अंबेडकर विवाद पर गृहमंत्री अमित शाह पर मनोज झा का बयान

वहीं, इन आरोपों पर मिहिर कुमार सिंह को फोन और वॉट्सएप कर उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई पर उन्होंने कोई उत्तर नहीं दिया. फर्स्ट सजेस्टिव लिस्ट में शामिल पुस्तकों में मात्र एक लेखक रामधारी सिंह दिनकर की ही 47 रचनाएं आईएएस के पिता डॉ. जगदीश प्रसाद सिंह की 36 रचनाओं से ज्यादा है. विभागीय समीक्षा के क्रम में ये बातें सामने आई. अब पुस्तकों के नए सिरे से चयन के लिए निदेशक की अगुवाई में कमेटी बनाई गई है.

नई अधिसूचना के अनुसार, 1993 बैच के आईएएस मिहिर कुमार सिंह को पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव पद से स्थानांतरित कर दिया गया है. उन्हें पथ निर्माण विभाग का एसीएस नियुक्त किया गया है. इसके अलावा उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग में मुख्य जांच यायक्त के पद से भी मुक्त कर दिया गया है. गन्ना उद्योग विभाग के एसीएस नर्मदेश्वर लाल का खान एवं भूतत्व विभाग में तबादला करते हुए उन्हें प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है. इसके अलावा वे बिहार राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड, बिहार राज्य खनन निगम लिमिटेड के प्रबंधन निदेशक की जिम्मेदारी भी संभालेंगे.

रिपोर्ट: प्रिंस सूरज

यह भी पढ़ें:'अपनी जुबान पर कंट्रोल रखें तेजस्वी यादव', JDU नेता ने RJD नेता को लेपट लिया

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news