'मैं संसद में था, जब वे...', अंबेडकर विवाद पर गृहमंत्री अमित शाह पर मनोज झा प्रचंड का प्रहार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2567680

'मैं संसद में था, जब वे...', अंबेडकर विवाद पर गृहमंत्री अमित शाह पर मनोज झा प्रचंड का प्रहार

Rajya Sabha Member Manoj Jha on Home Minister Amit Shah: राज्यसभा सदस्य मनोज झा ने अंबेडकर विवाद पर गृहमंत्री अमित शाह पर बड़ा जुबानी हमला बोला. मनोज झा ने कहा कि अमित शाह के अंदर संग की विचारधार कूट कूटकर भरी हुई है. उनको माफी मांगनी चाहिए.

राज्यसभा सदस्य मनोज झा

Manoj Jha on Amit Shah: राजद नेता और राज्यसभा सदस्य मनोज झा ने अंबेडकर विवाद (Ambedkar Controversy) पर गृहमंत्री अमित शाह पर बड़ा जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मैं संसद में था, जब वे  अंबेडकर...अंबेडकर....अंबेडकर कह रहे थे. इतना नाम अगर भगवान का ले लिए होते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल गया होता. मनोज झा ने गृहमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कहा कि अमित शाह के मानस में संघ का विचारधारा अंदर कूट कूटकर भरा हुआ है. 

मनोज झा सांसद ने अमित शाह (Amit Shah) की तरफ से कहा गईं बात पर माफी मांगने को बोला. उन्होंने (Rajya Sabha Member Manoj) कहा कि संसद में सभी जगहों  पर चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी कैमरा लगा हैं. उन्होंने सरकार से मांग किया कि उस भाषण का सीसीटीवी फुटेज जारी किया जाए. 

यह भी पढ़ें:खूंटी में अब महिलाएं भी करेंगी चौकीदारी, जानिए प्रक्रिया

दरअसल, राज्यसभा सांसद मनोज झा कटिहार सर्किट हाउस में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के आयोजन में पहुंचे थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) कहते हैं कि उनके बयान को वीडियो एडिट किया गया हैं तो सरकार सीसीटीवी फुटेज जारी करें.

बता दें कि 17 दिसंबर, 2024 दिन मंगलवार को संविधान पर राज्यसभा में गृहमंत्री ने बहस का जवाब दिया. इस दौरान अमित शाह ने कांग्रेस की बार-बार बीआर अंबेडकर का नाम लेने की आलोचना की थी. उन्होंने कहा था कि अगर वे भगवान का नाम इतनी बार लेते तो उन्हें स्वर्ग में जगह मिल सकती थी. अब इसी बयान को लेकर पूरे देश में विपक्ष विरोध प्रदर्शन कर रहा है.

रिपोर्ट: रंजन कुमार

यह भी पढ़ें:बिहार में इस जगह बिना दवाई के होता है बीमारी का इलाज, केवल...

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news