गैंगस्टर प्रिंस खान का घर कुर्क कर गई ATS, जानिए क्या है 25 डॉक्टरों से रंगदारी का मामला
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2567892

गैंगस्टर प्रिंस खान का घर कुर्क कर गई ATS, जानिए क्या है 25 डॉक्टरों से रंगदारी का मामला

Dhanbad News: धनबाद के क्लिनिलैब में घटित फायरिंग की घटना मामले में रांची से ATS की टीम बैंक मोड़ थाना की पुलिस के साथ गैंगस्टर प्रिंस खान के वासेपुर कमर मखदमी रोड स्थित आवास की कुर्की जब्ती की कार्रवाई की.

कुर्की जब्ती की कार्रवाई करने गैंगस्टर प्रिंस खान के घर पहुंची ATS

Dhanbad: झारखंड की राजधानी रांची एटीएस की टीम 20 दिसंबर, 2024 दिन शुक्रवार को गैंगस्टर प्रिंस खान के खिलाफ कार्रवाई की. धनबाद में प्रिंस खान के घर एटीएस की टीम ने रेड की. प्रिंस खान के वासेपुर स्थित मकान की कुर्की जब्ती की कार्रवाई की. एसटीएस ने यह कार्रवाई एक लैब संचालक के संचालक से रंगदारी मांगे के मामले में की है.

एटीएस टीम में शामिल पदाधिकारी रोशन बाड़ा (Officer Roshan Bada) ने बताया कि पिछले दिनों धनबाद के गयापुल स्थित क्लिनिलैब में घटित फायरिंग की घटना में बैंक मोड़ थाना में प्रिंस खान (Gangster Prince Khan) पर केस दर्ज हुआ था. उसी मामले यह कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई. प्रिंस खान (Gangster) के घर कोई सामान बरामद नहीं हुआ. चुंकि पहले भी उसके घर पर दो तीन बार कुर्की जब्ती की कार्रवाई हो चुकी है.

पत्र और ऑडियो के जरिए से कारोबारियों और डॉक्टरों से रंगदारी

बता दें कि झारखंड का प्रिंस खान एक चर्चित गैंगस्टर है. प्रिंस खान की तरफ से वायरल एक पत्र से धनबाद में दहशत का आलम कायम कर रखा है. प्रिंस खान पर आरोप है कि वह पत्र और ऑडियो के जरिए से कारोबारियों और डॉक्टरों से रंगदारी मांगता है. हाला ही में इसकी तरफ से 25 डॉक्टरों से रंगदारी मांगने का मामला भी सामने आया था.

यह भी पढ़ें:साहब कुछ भी कर सकते हैं! लाइब्रेरी लिस्ट में IAS ने पिता की 36 किताबें शामिल करवाई

मार्शलिंग यार्ड में गोलीबारी की वारदात

19 दिसंबर, 2024 दिन गुरुवार को बलियापुर स्थित मार्शलिंग यार्ड में गोलीबारी की वारदात हुई थी. इसमें घटना एक युवक को गोली लग गई थी. गैंगस्टर प्रिंस खान ने पत्र वायरल के जरिए वारदात की जिम्मेदारी ली थी.

यह भी पढ़ें:बिहार में कंट्रोल में आए नक्सली! अब केवल 8 जिलों में हैं एक्टिव, प्रधान सचिव का दावा

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहेंयहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारीझारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पासक्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयारजुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news