पटना में पुलिस ने आधी रात लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, सड़क पर लग गई लंबी कतारें, जानें मामला
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2567961

पटना में पुलिस ने आधी रात लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, सड़क पर लग गई लंबी कतारें, जानें मामला

Patna Latest News: दानापुर थाना क्षेत्र के मिथिला कॉलोनी में रैयत जमीन के विवाद को सुलझाने और नोटिस तमिल पहुंची पुलिस और ग्रामीणों में झड़प हो गई. पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव किया. इसके बाद पुलिस ने भी जमकर की लाठीचार्ज किया.

दानापुर के गांवों में पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Patna News: बिहार की राजधानी पटना के दानापुर में पुलिस और ग्रामीणों को बीच झड़प का मामला सामने आया है. 20 दिसंबर, 2024 की रात की यह घटना है. आक्रोशित ग्रामीणों ने आगजनी कर दीघा पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया था. इस पर पुलिस ने लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा देर रात खूब पिटाई की. 

दरअसल, दानापुर थाना क्षेत्र के मिथिला कॉलोनी में देर रात रैयती जमीन के विवाद में कोर्ट की तरफ से 107 के तहत नोटिस होने के बाद भी कोर्ट में उपस्थित नहीं होने के कारण पुलिस की ओर गिरफ़्तारी किये जाने के विरोध में लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान स्थानीय लोगों ने बिस्कुट फैक्ट्री मोड़ के पास दानापुर-गांधी मैदान मुख्य मार्ग को जामकर हंगामा करने लगे.

यह भी पढ़ें:Bihar Weather:बिहार के इन जिले वासियों का ठंड के साथ घुटेगा दम!मौसम विभाग की चेतावनी

सड़क पर जाम होने से दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं. घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि बिस्कुट फैक्ट्री से मिथिला कॉलोनी तक रास्ता निकाला जाना है. इसके लिए प्रशासन की तरफ से नापी भी कराई गयी. इसको लेकर स्थानीय लोगों में रोष व्यप्त था. बढते विवाद को लेकर कोर्ट ने 107 के तहत कुल तेरह लोगों पर मामला दर्ज हुआ था.

पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. लोगों का आरोप है कि पुलिस सभी को मारपीट कर उठा ले गई हैं. इसी के विरोध में सभी लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस ने उमेश कुमार, शंकुलता देवी, नागेंद्र राय, नीरज कुमार और एक अन्य शख्स को गिरफ्तार किया है.

रिपोर्ट: इश्तियाक खान

यह भी पढ़ें:गैंगस्टर प्रिंस खान का घर कुर्क कर गई ATS, जानिए क्या है 25 डॉक्टरों से रंगदारी केस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news