Bihar Weather Update News: मौसम विभाग ने बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में ठंड के साथ घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. साथ ही विभाग ने कई जिलों में प्रदूषण को लेकर चेतावनी जारी की है.
Trending Photos
Bihar Weather News: बिहार में ठंड और कोहरा (Bihar Cold) बढ़ने वाला है. इसकी जानकारी मौसम विभाग दी. मौसम विभाग ने पटना समेत कई जिलों में कोहरे और हाड़ कंपा देने वाली सर्दी को लेकर अलर्ट जारी किया है. साथ ही मौसम विभाग ने यह भी जानकारी दी कि प्रदेश की राजधानी पटना समेत कई जिलों में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ेगा. इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, 5 दिनों के दौरान टेंपरेचर में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है.
मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार, 21 दिसंबर, 2024 दिन शनिवार को पटना समेत प्रदेश के कई हिस्सों में हल्का कोहरे का असर रहेगा. विभाग के अनुसार, पूर्णिया, सुपौल, सहरसा, कटिहार, अररिया, मधेपुरा, भागलपुर और किशनगंज में मध्यम दर्जे का कोहरा छाया रह सकता है.
20 दिसंबर, 2024 दिन शुक्रवार को राजधानी पटना समेत 20 जिलों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी. मौसम विभाग के मुताबिक, दिसंबर महीने में राज्य में मौसम में बदलाव होगा. इसकी वजह मौसम विभाग ने बताया कि दिसंबर के आखिरी में पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर सक्रिय होगा, इस वजह से मौसम में बदलाव की संभावना है.
बढ़ेगा प्रदूषण, होगी टेंशन!
मौसम विभाग के अनुसार, बिहार में ठंड और कोहरे के साथ प्रदूषण भी बढ़ेगा. 20 दिसबंर, 2024 दिन शुक्रवार को पटना का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 220 दर्ज किया गया था. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में कम होने की संभावना नहीं दिख रही है.
यह भी पढ़ें:गैंगस्टर प्रिंस खान का घर कुर्क कर गई ATS, जानिए क्या है 25 डॉक्टरों से रंगदारी केस
बिहार की राजधानी पटना में शनिवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री रहने का अनुमान है. वहीं, न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रहने का अनुमान है. मुजफ्फरपुर में शनिवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहने की संभवना है. वहीं, न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रहने का अनुमान है. भागलपुर में अधिकतम तापमान 26 डिग्री रहेगा तो न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहने की संभावना है.
यह भी पढ़ें:Bihar News: सर्द भरी रात में प्रेम में लीन थे आशिक-माशूक, तभी अचानक आ गए ये...
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!