Holika Dahan Upay: होली से ठीक पहले कर लें ये एक उपाय, फिर देखिए कैसे होगी तरक्की
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1592905

Holika Dahan Upay: होली से ठीक पहले कर लें ये एक उपाय, फिर देखिए कैसे होगी तरक्की

Holika Dahan Upaay:होली से एक दिन पहले 6 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा.यह दिन को बेहद शुभ होता है. इस दिन कुछ खास उपाय करने से आर्थिक परेशानी से छुटकारा मिलता है और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. 

Holika Dahan Upay: होली से ठीक पहले कर लें ये एक उपाय, फिर देखिए कैसे होगी तरक्की

Holika Dahan Upaay:होली से एक दिन पहले 6 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा.यह दिन को बेहद शुभ होता है. इस दिन कुछ खास उपाय करने से आर्थिक परेशानी से छुटकारा मिलता है और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. 

होलिका दहन की विधि
होलिका दहन में किसी पेड़ की शाखा को जमीन में गाड़कर उसे चारों तरफ से लकड़ी, कंडे या उपले से ढक दिया जाता है. मानते हैं कि इससे साल भर व्यक्ति को आरोग्य कि प्राप्ति हो और सारी बुरी बलाएं इस अग्नि में भस्म हो जाती हैं. होलिका दहन पर लकड़ी की राख को घर में लाकर उससे तिलक करने की परंपरा भी है. होलिका दहन को कई जगह छोटी होली भी कहते हैं. 

सरसों के दाने से होगा अचूक लाभ
होलिका दहन के दौरान आग में अलसी, गेहूं, मटर और चना डालने से पैसे की तंगी दूर हो सकती है. इसके अलावा, होली के दिन मोती शंख को स्नान कराकर उसकी पूजा करने से भी आर्थिक तंगी दूर होती है. होलिका दहन के दौरान आग में सरसों के दाने डालने और मां की लक्ष्मी की पूजा करने से जीवन में पैसे की कमी नहीं रहती, इसके साथ ही, यश और कीर्ति की प्राप्ति होती है.

मां लक्ष्मी की पूजा भी करें
ऐसी मान्यता है कि होली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा से सभी तरह की परेशानियों से छुटकारा मिलता है. मन में सकारात्मक विचार आते हैं. इस दिन सुबह उठकर शाही स्नान करने और दान पुण्य से परेशानियों से छुटकारा मिलता है. इस दिन भूखों को खाना खिलाने और वस्त्र दान से सुख-समृद्धि मिलती है. इस दिन ब्राह्मण को भोजन कराकर दान दक्षिणा देना भी शुभ माना जाता है.

यह भी पढ़ें- Gold Silver Price Today: बिहार में सोना-चांदी की कीमतों में आया उछाल, जानिए कितना महंगा हुआ गोल्ड

Trending news