Bihar News: विधवा मां ने अपनी बेटी की बदचलनी पर रोक लगाने का करने लगी प्रयास, तो जान से धोना पड़ा हाथ
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2596029

Bihar News: विधवा मां ने अपनी बेटी की बदचलनी पर रोक लगाने का करने लगी प्रयास, तो जान से धोना पड़ा हाथ

Motihari Crime News: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में विधवा मां जब अपनी बेटी की बदचलनी पर रोक लगाने की प्रयास करने लगी, तो बेटी ने विधवा मां को ही मौत के घाट उतार दिया, उसकी हत्या कर दी. 

विधवा मां ने बेटी को आशिक के साथ आपत्तिजनक हालात में देखा! फिर प्रेमी के साथ मिलकर किया गंदा काम

Motihari Crime News: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी के हरसिद्धि में एक घर के अंदर से आ रही बदबू के बाद अगल बगल के ग्रामीणों ने मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात को फोन कर घर के अंदर कुछ अनहोनी होने की सूचना दी. ग्रामीणों से मिली सूचना के बाद एसपी ने अरेराज के तेजतर्रार एसडीपीओ रंजन कुमार को घटनास्थल पर भेजा. मौका पर जब पुलिस पहुंची तो दरवाजे पर ताला बंद था. अगल बगल के लोगों ने बताया कि घर मे विधवा मां और उसकी बेटी रहती थी. बेटी गायब है और मां का पता नहीं. घर के अंदर कुछ अनहोनी होने की आशंका को भांप कर मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजे पर लगा ताला तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया, तो अंदर खून से लथपथ विधवा मां का शव जमीन पर पड़ा था, एक उजला चप्पल के साथ बगल में कुल्हाड़ी भी मैजूद थी. घटनास्थल के मुआयना के दौरान खाना भी पुलिस को दिखाई दिया. मौके वारदात का मुआयना करने के बाद पुलिस को इतना तो समझ में आ गया था कि हत्या खाना खाने के दौरान की गई है. 

ये भी पढ़ें: चोरी की घटना से लोगों में दहशत का माहौल, दिन दहाड़े बंद घरों को चोर बना रहे निशाना

अब पुलिस के सामने यह उलझन थी कि उजला मर्द का चप्पल कही हत्यारे की तो नहीं? इसी दौरान हत्या की खबर सुनकर विधवा मां का बेटा पंजाब से लौटकर घर पहुंचा और पुलिस को बताया कि उजला चप्पल उसी की है. साथ में भाई ने यह भी बताया कि उसकी बहन से मां की अक्सर झगड़ा होती थी. भाई से उसकी बहन की बात सुनने के बाद पुलिस का ध्यान फरार हुई बहन सोनी की तरफ गया. 

पुलिस ने जब सोनी के मोबाइल फोन का सीडीआर निकालकर देखा और सोनी के फोन को सर्विलांस पर रखा, तो सोनी पर पुलिस का शक पुख्ता होता चला गया. हत्या के वक्त सोनी का टावर लोकेशन घटना स्थल पर था उसके बाद दिल्ली. यानी सोनी ही थी जो अपनी विधवा मां की हत्या कर के दिल्ली फरार हो गई थी. हत्या का शक सोनी पर हो जाने के बाद पुलिस इस उलझन में थी कि आखिर एक बेटी अपनी विधवा मां की हत्या क्यों करेगी? 

इस सवाल का जवाब सोनी के पास था, लिहाजा पुलिस ने अब सोनी पर दबाव बनाना शुरू कर दिया कि वो हरसिद्धि से लौटकर मां के श्राद्ध कर्म में शामिल हो. इस बीच पुलिस को इस बात की भी जानकारी मिली कि सोनी की कई लोगों के साथ जिस्मानी रिश्ता है. अब पुलिस को इतना तो पक्का हो गया कि हत्या की वजह सोनी ही होगी. हालांकि, पुलिस अब तक यही समझ रही थी कि सोनी को आपत्तिजनक स्थिति में देखने के बाद सोनी के किसी प्रेमी ने उसकी विधवा मां की हत्या की होगी. 

पर जब सोनी हरसिद्धि पहुंची और पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू किया, तो शुरुआती पूछताछ में ही सोनी टूट गई और उसने ना सिर्फ हत्या की बात को स्वीकार किया बल्कि हत्या की वजह भी पुलिस को बताया. सोनी के अनुसार उसके कई मर्द दोस्त है, जिससे उसके रिश्ता है. मां को सोनी की कई मर्दों से दोस्ती और होटल में जाना पसंद नहीं था. जिसको लेकर सोनी और उसकी विधवा मां के बीच अक्सर लड़ाई झगड़ा होता रहता था. 

वारदात के दिन भी सोनी खाना खा रही थी और मां से झगड़ा शुरू हो गया था. मां सोनी को डांट कर समझा रही थी और अन्य मर्दों से रिश्ता खत्म करने की हिदायत दे रही थी, जिसको लेकर सोनी और उसकी मां के बीच झगड़ा शुरू हो गया था. झगड़ा के दौरान मां कुल्हाड़ी लेकर दौड़ी, जिसके बाद सोनी मां के हाथों से कुल्हाड़ी छिनकर उसी कुल्हाड़ी से मां की हत्या कर दी और घर मे बाहर से ताला लगाकर भाग गई थी.

ये भी पढ़ें: कश्मीर की वादियों से आए 132 युवक-युवतियां, बिहार की खातिरदारी देख हुए गदगद

हालांकि, अब सोनी को ना सिर्फ अपने मां की हत्या करने का काफी अफसोस है. बल्कि, कई मर्दो से दोस्ती पर भी पछतावा है. पर अब पछताय क्या करे जब चिड़िया चुंग गई खेत!

इनपुट - पंकज कुमार 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news