CM Hemant Soren: राजधानी रांची और पूरे झारखंड में ठंड का असर बढ़ने लगा है. शपथ ग्रहण के दिन रांची का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. साथ ही, हल्के बादलों और ठंडी हवाओं की वजह से ठंडक और बढ़ सकती है, जिससे समारोह के दौरान कनकनी महसूस हो सकती है.
Trending Photos
CM Hemant Soren: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में इंडिया गठबंधन को मिली प्रचंड बहुमत के बाद राज्य में आज नई सरकार का गठन होने जा रहा है. ऐतिहासिक मोराबादी मैदान इस खास मौके का साक्षी बनेगा, जहां हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. यह उनका चौथा कार्यकाल होगा. साथ ही उनके कैबिनेट के सदस्यों के भी शपथ लेने की संभावना है.
शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर
जानकारी के लिए बता दें कि इस महत्वपूर्ण दिन को लेकर रांची जिला प्रशासन ने मोराबादी मैदान में तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. उपायुक्त वरुण रंजन और अन्य अधिकारियों ने रातभर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो सके.
देशभर से आएंगे खास मेहमान
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस समारोह में भाग लेने के लिए इंडिया गठबंधन के प्रमुख नेताओं को आमंत्रित किया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई बड़े नेता इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. वहीं, प्रधानमंत्री को भी औपचारिक निमंत्रण भेजा गया है.
शीतलहर के बीच शपथ का उत्साह
राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड में ठंड ने अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है. शपथ ग्रहण के दिन राजधानी में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है. हल्के बादलों के साथ कनकनी का असर समारोह में महसूस किया जा सकता है.
हेमंत सोरेन का चौथा कार्यकाल
इंडिया गठबंधन की जीत ने झारखंड में राजनीतिक समीकरणों को मजबूती दी है. हेमंत सोरेन ने राज्य के विकास, सामाजिक न्याय और नई नीतियों के वादे के साथ जनादेश प्राप्त किया. उनकी नेतृत्व क्षमता को एक बार फिर जनता ने सराहा है.
भविष्य की उम्मीदें
हेमंत सोरेन का यह कार्यकाल झारखंड के लिए नए अवसरों का द्वार खोल सकता है. शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और आदिवासी अधिकारों के मुद्दों पर सरकार से उम्मीदें बढ़ गई हैं. साथ ही झारखंड के इस ऐतिहासिक पल को लेकर पूरे राज्य में उत्साह है. मोराबादी मैदान की तैयारी और नेताओं की उपस्थिति इसे राष्ट्रीय स्तर पर भी चर्चा का केंद्र बना रही है.
इनपुट- तनय खंडेलवाल
ये भी पढ़िए- पप्पू यादव को दोस्त ने गिफ्ट की बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर, विदेश से मंगवाई है गाड़ी