Happy Mahashivratri 2023 Wishes: भोले आएं आपके द्वार, भर दें जीवन में खुशियों की बहार, ना रहे जीवन में कोई भी दुख, हर ओर फैल जाए सुख ही सुख. महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई!
Trending Photos
पटनाः Happy Mahashivratri 2023 Wishes: सनातन परंपरा में हर माह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी के दिन महाशिवरात्रि का व्रत रखा जाता है, लेकिन फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी इन सभी में सबसे महत्वपूर्ण होती है. इसे महाशिवरात्रि के नाम से जानते हैं. ये व्रत भगवान शिव को बेहद प्रिय है. इसलिए महाशिवरात्रि व्रत का महत्व और अधिक बढ़ जाता है. ज्योतिष के अनुसार इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा का विधान है. मान्यता है कि जो भक्त इस महाशिवरात्रि का व्रत पूरी श्रद्धा और सच्चे मन से रखते हैं. भगवान उनके सभी काम सफल बनाते हैं. वहीं इस दिन को खास बनाने के लिए आप अपने करीबियों और शिव भक्तों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं भेज सकते हैं. आप नीचे दिए गए संदेशों में से मैसेज चुन सकते हैं.
1. भोले आएं आपके द्वार,
भर दें जीवन में खुशियों की बहार,
ना रहे जीवन में कोई भी दुख,
हर ओर फैल जाए सुख ही सुख.
महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई!
2. आज जमा लो भांग का रंग,
आपकी जिंदगी बीते खुशियों के संग,
भगवान भोले की कृपा बसरे आप पर,
जीवन में भर जाये नयी उमंग.
Happy Maha Shivratri 2023
3. शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया.
ॐ नमः शिवाय!
महाशिवरात्रि की बधाई!
4. शिव की महिमा है अपरम्पार,
करते हैं शिव सबका उद्धार।
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे
आपको और आपके परिवार को
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
5. सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उन शिव जी के चरण में
बने उन शिवजी के चरणों की धूल
आओ मिल कर चढ़ाएं हम श्रद्धा के फूल.
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं!
6. ॐ में ही आस्था, ॐ में ही विश्वास
ॐ में ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसार
ॐ से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआत
जय शिव शंकर!
हैप्पी महाशिवरात्रि !
7. काल भी तुम और महाकाल भी तुम
लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम
शिव भी तुम और सत्य भी तुम!
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
8. ना पूछो मुझसे मेरी पहचान
मैं तो भस्मधारी हूं
भस्म से होता जिनका श्रृंगार
मैं उस शिव शंकर का पुजारी हूं!
हैप्पी शिवरात्रि !
9. अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चंडाल का
काल भी उसका क्या बिगाड़े
जो भक्त हो महाकाल का!
हैप्पी शिवरात्रि !
यह भी पढ़ें- Mahashivratri Upay: महाशिवरात्रि के दिन याद से कर लें ये उपाय, पूरी होगी हर मनोकामना