Bihar News: अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जन्म जयंती पर 'रघुपति राघव राजा राम' को गाने लेकर लोक गायिका देवी को अब जान से मारने की धमकी मिली है.
Trending Photos
Bihar News: भोजपुरी की मशहूर लोक गायिका देवी को अब जान से मारने की धमकी मिली है. सोशल मीडिया पर उनसे कहा गया है कि ‘सुधर जाओ वरना जहां महात्मा गांधी पहुंचे हैं, वहीं पहुंचा देंगे’. लोक गायिका ने कहा मैंने प्रोग्राम के दौरान ईश्वर अल्लाह तेरो नाम के लिए नहीं बल्कि ‘पागलों के झुंड’ के लिए सॉरी कहा था. गायिका देवी ने कहा मैं बहुत ही ज्यादा शॉक्ड हूं. बता दें कि 25 दिसंबर को पटना में पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती मनाने के लिए बीजेपी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भोजपुरी लोक गायिका देवी को कथित तौर पर महात्मा गांधी का भजन, 'रघुपति राघव राजा राम' को गाने से रोकने के लिए मजबूर किया गया था.
जिसपर देवी ने कहा कि मैं स्तब्ध हूं. मैं एक भजन गा रही थी, जो महात्मा गांधी का पसंदीदा था. बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और अश्विनी चौबे सहित बीजेपी के बड़े नेता वहां थे.' 'ईश्वर अल्लाह तेरो नाम' पंक्ति आने पर हिंदू पुत्र संगठन ने हंगामा शुरू कर दिया. मंच पर मौजूद नेताओं को समझ नहीं आ रहा था कि स्थिति को कैसे संभाला जाए और उनमें से कुछ मेरे पास आए और माफी मांगने को कहा, ताकि स्थिति को संभाला जा सके. मैंने माफी मांगी क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि स्थिति बिगड़े. मुझे वहां के डिप्टी सीएम से 'अटल विशिष्ट सम्मान' भी मिला था.
ये भी पढ़ें- समधी मंत्री, बहू सांसद, बेटा भी नेता फिर खुद राजनीति में क्यों नहीं आए किशोर कुणाल?
देवी ने कहा कि अब मुझे लगता है कि उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, जिन्होंने वहां अराजकता फैलाई. देवी ने आगे कहा कि मुझे भी धमकियां मिल रही हैं. ये महिलाओं का अपमान है. सभी समुदायों को एक साथ रखने वाले अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर ऐसी घटिया हरकत शर्मनाक है. पार्टी को ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि लोग मेरे समर्थन में आए, जिससे ऐसे लोगों को जवाब मिल सके.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!