Gold Rate Today: सोने-चांदी के दाम में आज हुआ उछाल, एक क्लिक में चेक करें नए रेट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1812137

Gold Rate Today: सोने-चांदी के दाम में आज हुआ उछाल, एक क्लिक में चेक करें नए रेट

goodreturns वेबसाइट के मुताबिक, 5 अगस्त की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम था. इसी तरह से एक किलो चांदी की कीमत 74,800 रुपये थी. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Gold-Silver Price Today: अगर आप भी सोने-चांदी के गहने या अन्य चीजें खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है. भारतीय सर्राफा बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. आज यानी रविवार (6 अगस्त) को सोना-चांदी की कीमतों में उछाल हुआ है. बिहार की राजधानी पटना में भी सोना-चांदी की कीमतों में इजाफा हुआ है. पटना में 22 कैरेट में एक तोला यानी 10 ग्राम सोना की कीमतों में 200 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. देखिए सर्राफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने और 1 किलो चांदी के क्या भाव हैं?

राजधानी पटना में 24 कैरेट में एक तोला (10 ग्राम) सोना के दाम में 210 रुपये का इजाफा हुआ है. 24 कैरेट में एक तोला (10 ग्राम) सोना 60,210 रुपये का हो गया है. जबकि 22 कैरेट में 10 ग्राम सोना की कीमत 55,200 रुपये है. कल यानी 5 अगस्त को इसकी कीमत 55 हजार रुपये थी. वहीं 24 कैरेट में 10 ग्राम सोने की कीमत 60 हजार रुपये थी. 

वहीं चांदी की बात करें तो चांदी की चमक में भी आज इजाफा हुआ है, यानी चांदी भी महंगी हुई है. एक किलो चांदी की कीमत 300 रुपये बढ़कर 75 हजार 100 रुपये हो गई है. goodreturns वेबसाइट के मुताबिक, 5 अगस्त की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम था. इसी तरह से एक किलो चांदी की कीमत 74,800 रुपये थी. 

ये भी पढ़ें- Tomato Price: रसोई के बाद अब बाजारों से भी गायब हुआ टमाटर, जानें कबतक मिलेगी राहत?

24 कैरेट सोना कितना शुद्ध?

ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. 24 कैरेट से ज्यादा मानक का सोना नहीं मिलता है.

Trending news