रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार इंजिनियर, घर में हुई छापेमारी तो निकला धन कुबेर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1468104

रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार इंजिनियर, घर में हुई छापेमारी तो निकला धन कुबेर

बिहार की राजधानी पटना में भवन निर्माण विभाग के इंजिनियर संजीत कुमार को दो लाख रिश्वत लेते निगरानी विभाग की टीम ने गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अलकापुरी स्थित आवास से रंगों हाथों गिरफ्तार कर लिया.

(फाइल फोटो)

पटना : बिहार की राजधानी पटना में भवन निर्माण विभाग के इंजिनियर संजीत कुमार को दो लाख रिश्वत लेते निगरानी विभाग की टीम ने गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अलकापुरी स्थित आवास से रंगों हाथों गिरफ्तार कर लिया. जांच के दौरान निगरानी की टीम ने गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अलकापुरी स्थित हरेंद्र विला अपार्टमेंट के 204 नंबर फ्लैट में छापेमारी के दौरान एक करोड़ से अधिक के नगद और 27 लाख से अधिक के जेवरात और अन्य फ्लैट के कागजात भी बरामद किए हैं. 

दो लाख की रिश्वत लेते भवन निर्माण विभाग का इंजिनियर गिरफ्तार 
आपको बता दें कि निगरानी विभाग की टीम भ्रष्ट अधिकारियों पर लगातार शिकंजा कस रही है इस कड़ी में बिहार सरकार के भवन निर्माण में पदस्थापित इंजिनियर
संजीत कुमार के द्वारा टेंडर पास करने के एवज में दो लाख की रिश्वत मांगने का मामला निगरानी के पास आया. जहां निगरानी विभाग की 12सदस्यीय टीम ने दो लाख रुपए रिश्वत लेते गर्दनीबाग स्थित हरेंद्र विला अपार्टमेंट के नीचे बने कार्यालय से उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. 

रिश्त लेने वाला इंजिनियर तो निकला धन कुबेर 
वहीं मौके पर मौजूद निगरानी विभाग के डीएसपी ने बताया कि टेंडर पास कराने को लेकर विभाग में शिकायत दर्ज किया गया था. जहां शिकायत के आधार पर छापेमारी की गई जहां दो लाख रुपए रिश्वत लेते इंजिनियर संजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया था लेकिन जब घर की तलाशी ली गई तो निजी कार्यालय से एक करोड़ से अधिक की राशि और 27 लाख से अधिक के जेवरात और कई बैंक के खाते समेत अलग-अलग जगहों पर फ्लैट और जमीन के कागजात बरामद किए गए. डीएसपी निगरानी विभाग ने कहा कि इन सभी की जांच की जा रही है और बरामद किए गए करोड़ों रुपए की जांच के आधार पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

लोगों को डराता-धमकाता भी था संजीत कुमार!
जानकारी के मुताबिक भ्रष्टाचार में लिप्त संजीत कुमार का साला एक आईपीएस अधिकारी है और दूसरे राज्य में आईजी रैंक का अधिकारी है. जिनके बल बूते पर वह लोगों को डराता धमकाता रहा है. हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई लेकिन निगरानी विभाग के गिरफ्त में आए भ्रष्ट अधिकारी संजीत कुमार के निजी आवास स्थित कार्यालय से दो लाख रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद एक करोड़ से अधिक की राशि बरामद और 27 लाख से अधिक जेवरात के साथ अन्य कई दस्तावेज की बरामदगी होना कहीं न कहीं रिश्वतखोर होने गवाही दे रहा है. फिलहाल निगरानी विभाग की टीम ने बरामद किए गए कैश और जेवरात को जब्त कर भ्रष्टाचार में संलिप्त संजीत कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है और आगे की करवाई की जा रही है. 
(रिपोर्ट- संजय कुमार)

ये भी पढ़ें- Chanakya Niti: महिलाओं के बारे में ये बातें जानते हैं आप, जिनमें हो यह गुण उन्हें तुरंत बना लें जीवनसाथी

Trending news