Education Minister Chandrashekhar: शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर पार्टी कार्यक्रम के कारण सुपौल पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि बहुजन और शोषित आज भीमराव आंबेडकर की वजह से पढ़ सकते हैं. हिंदी और संस्कृत अच्छे से पढ़ सकते हैं.
Trending Photos
पटनाः Education Minister Chandrashekhar: बिहार में शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. रामचरित मानस विवाद और एकलव्य की संतान वाले बयान के बाद एक बार फिर उनके विवादित बोल सामने आए हैं. बुधवार को शिक्षामंत्री सुपौल पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में धार्मिक और शास्त्रीय ग्रंथों को लेकर बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'बहुजन और शोषित आज भीमराव आंबेडकर की वजह से पढ़ सकते हैं. एक सत्य तो बोल चुका हूं और कई सत्य बोलना बाकी है. समय आने पर वो भी बोलूंगा.'
सुपौल पहुंचे थे शिक्षामंत्री
जानकारी के मुताबिक, शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर पार्टी कार्यक्रम के कारण सुपौल पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि बहुजन और शोषित आज भीमराव आंबेडकर की वजह से पढ़ सकते हैं. हिंदी और संस्कृत अच्छे से पढ़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि 'इसके बावजूद बावजूद पाखंडियों का मानना है कि हम मूर्ख बनकर रहें और शास्त्रों में दी गाली को आशीर्वाद समझें. एक सत्य तो बोल चुका हूं और कई सत्य बोलना बाकी है. समय आने पर वो भी बोलूंगा.'
मोहन भागवत के बयान का भी किया जिक्र
शिक्षा मंत्री यहीं नहीं रुके, उन्होंने बीते दिनों आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के दिए बयान का भी जिक्र किया.उन्होंने कहा कि 'सबसे मजबूत राष्ट्रवादी संगठन संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भी बोल दिया कि ईश्वर ने जातियां नहीं बनाई है. जातियां तो पंडितों ने बनाई है.' 'पूरा रामचरितमानस पढ़ जाइए कहीं भी पंडित की चर्चा नहीं है. सब जगह विप्र की चर्चा है.' अब उनकी व्याख्या अलग हो रही है लेकिन सत्य तो उन्होंने बोल दिया, जब सत्य मोहन भागवत ने बोल दिया तो समझ जाइए आपका चंद्रशेखर जो कोसी की धरती पर पैदा हुआ है उनसे निकला हुआ शब्द मोहन भागवत भागवत ने स्वीकार कर लिया'