Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2593845
photoDetails0hindi

Bihar Weather Today: बिहार वाले हो जाएं सावधान! इन 18 जिलों में ठंड से ठिठुर जाएंगे लोग, अलर्ट जारी

Bihar Weather Today's Update: पटना: बिहार में ठंड का सितम लगातार जारी है. कड़ाके की ठंड से फिलहाल लोगों को राहत नहीं मिलने की संभावना है. मौसम विभाग ने राज्य के उत्तर मध्य, उत्तर पूर्व और दक्षिण पूर्व हिस्सों के अधिकांश जिलों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना को जताया है. आज बिहार के 18 जिलों में ठंड को लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया है, जहां विजिबिलिटी भी 150 से 200 मीटर रहने की संभावना है. जिन जिलों में अलर्ट जारी किया है उसमें सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, किशनगंज, पूर्णिया, सहरसा, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई और मुंगेर शामिल हैं. पटना में पछुआ हवा चलने से लोगों को ठंड अधिक महसूस हो रही है, आज पटना में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है.

पटना मौसम

1/6
पटना मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो से तीन दिनों तक राजधानी के न्यूनतम तापमान में खास बदलाव होने की संभावना नहीं है. पटना में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस होने के आसार है.

ठंड ने बढ़ा दी लोगों की मुश्किलें

2/6
ठंड ने बढ़ा दी लोगों की मुश्किलें

बांका में लगातार तीन दिनों से पछुआ हवा और कोहरे से कड़ाके की ठंड से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बढ़ती ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. शहरी क्षेत्र में अलाव का प्रबंध कहीं-कहीं दिखता है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में लोग ठंड से बचाव के लिए खुद जुगाड़ से अलाव का सहारा ले रहे हैं. 

 

जिला प्रशासन द्वारा किया गया कंबल वितरण

3/6
जिला प्रशासन द्वारा किया गया कंबल वितरण

जिला प्रशासन द्वारा जिले में कई जगह लाचार और वृद्ध लोगों के बीच कंबल वितरण किया जा रहा है. बांका जिले के लगभग सभी प्रखंड क्षेत्र में तेज पछुआ हवा के चलने से कड़ाके की ठंड बढ़ गई है. जिससे आम लोग काफी परेशान हैं. बढ़ते ठंड के ठिठुरन से आम जन जीवन काफी प्रभावित है. किसान और मजदूरों को मजबूरन रोजी रोजगार के लिए कड़ाके की ठंड में घर से बाहर निकलना पड़ रहा है. 

फारबिसगंज के तापमान में गिरावट

4/6
फारबिसगंज के तापमान में गिरावट

पछुआ हवा बहने की वजह से फारबिसगंज में भी तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, भीषण शीतलहर और कनकनी से बचाव के लिए नगर परिषद द्वारा सार्वजनिक जगहों पर अलाव की मुकम्मल व्यवस्था नहीं होने के कारण रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. 

 

कहीं भी नहीं है अलाव की व्यवस्था

5/6
कहीं भी नहीं है अलाव की व्यवस्था

दूर दराज के ग्रामीण इलाकों से ट्रैन पकड़ने के लिए आने वाले लोगों को इस भयानक ठंड में कागज जलाकर ठंड से बचाव का उपाय खुद करना पड़ रहा है. सार्वजनिक चौक-चौराहे हो या रेलवे स्टेशन कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं होने से दूर दराज से आने वाले मुसाफिरों और लोगों को काफी परेशानी हो रही है. 

 

प्राइमरी और मिडिल स्कूल बंद

6/6
प्राइमरी और मिडिल स्कूल बंद

बता दें कि मौसम विभाग नें 14 जनवरी तक सर्द हवाओं के साथ कोहरे के बीच ठंड और अधिक बढ़ने का अनुमान लगाया है. राज्य में बढ़ते ठंड की स्थिति को देखते हुए प्रशासन और सरकार नें इस आपदा की घड़ी में लोगों को सतर्क रहने के साथ-साथ बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है. एहतियातन प्राइमरी और मिडिल स्कूल बंद कर दिए गए हैं. (इनपुट - बीरेंद्र सिन्हा, निषेद कुमार, नितेश कुमार)