Chirag Paswan: चिराग पासवान ने विपक्ष के कुछ नेताओं की उम्मीदों पर तंज कसते हुए कहा कि वे लोग सपना देख रहे हैं और वो भी मुंगेरीलाल के. उन्होंने दावा किया कि एनडीए बिहार विधानसभा चुनाव में 225 सीटें लाने जा रहा है.
Trending Photos
पटना: बिहार में आगामी चुनाव एनडीए के सभी घटक दल एक साथ मिलकर मजबूती से लड़ेंगे और 225 सीटें जीतकर सरकार भी बनाएंगे. जो लोग भी यह प्रयास कर रहे हैं और जो लोग यह मुंगेरी लाल के सपने देख रहे हैं कि एनडीए में किसी प्रकार की टूट हो या एनडीए का कोई घटक टूटकर विपक्षी दलों के गठबंधन की तरफ जाए, तो साफ है कि यह नहीं होने वाला है. लोजपा रामविलास के प्रमुख और मोदी सरकार में मंत्री चिराग पासवान ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में ये बात कही.
READ ALSO: चिराग पासवान को विदेशी मान दही चूड़ा भोज में नहीं बुला रही चाचा की पार्टी
उन्होंने जोर देकर कहा, एक बात तय है कि आगामी बिहार विधानसभा का चुनाव एनडीए के सभी पांचों घटक दल एक साथ पूरी मजबूती के साथ न सिर्फ लड़ेंगे, बल्कि, एनडीए की मजबूत सरकार विधानसभा चुनाव के बाद बनेगी. चिराग पासवान ने कहा, हम 225 से ज्यादा सीटें जीतकर बिहार में सरकार बनाने जा रहे हैं.
उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा, मैं छात्रों पर लाठीचार्ज का कतई पक्षधर नहीं हूं. छात्रों की बातों को गंभीरता से सुना जाना चाहिए. उनकी हर उचित मांग को पूरा किया जाना चाहिए. उन पर लाठी चलाना कहीं से उचित नहीं है. छात्रों से बातचीत का दरवाजा हमेशा खुला रहना चाहिए, इसका मैं पक्षधर हूं.
READ ALSO: पहले लालू और अब तेजस्वी, कांग्रेस को आखिर क्यों उसकी औकात दिखाने पर तुले हुए हैं?
हाल ही में बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) को रद्द कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थी सड़कों पर उतरे थे, जिस पर पुलिस ने पहले पानी की बौछार की थी और उसके बाद लाठीचार्ज किया गया था. इसमें कई अभ्यर्थी घायल हुए थे. इस घटना के बाद विपक्षी दल लगातार सरकार पर निशाना साध रहे हैं.
-आईएएनएस
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!