Begusarai News: बिहार के बेगूसराय में अपराधियों का बैखौफ अंदाज देखने को मिला है. जहां अपराधियों ने बीच सड़क पर महिला पर पिस्तौल तान दी.
Trending Photos
बेगूसराय: बेगूसराय में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. अपराधी जिले में लगातार बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. लेकिन पुलिस उसे अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है. इसी कड़ी में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों द्वारा दोनों हाथ में हथियार लेकर खुलेआम सड़कों पर एक महिला को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक अपराधी बेखौफ होकर दोनों हाथ में हथियार लेकर खुलेआम सड़क पर एक महिला को जान से मारने की धमकी दे रहा है.
बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पसपुरा वार्ड नंबर 17 का है. पूरा मामला एक जमीन से जुड़ा हुआ है. जिसमें पसपुरा गांव का कुख्यात अपराधी खुलेआम जमीन का सेटलमेंट करने को लेकर महिला को सड़क पर घेर लिया और उसे जान से मारने की धमकी दे डाली. यह करतूत किसी ने अपने मोबाइल में वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं इस घटना के संबंध में मुफस्सिल थाना के पुलिस ने बताया है कि वीडियो हम लोग को प्राप्त हुआ है. फिलहाल वीडियो के आधार पर अपराधी को चिन्हित कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें- BJP विधायक ने नित्यानंद राय को कहा देश का तीसरी पीएम, बताया केंद्र में उनकी अहमियत
वहीं वीडियो वायरल होने के बाद लोगों का कहना है कि बेगूसराय में अपराधी खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे हैं और दोनों हाथ में हथियार लेकर खुलेआम सड़क पर महिला को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इससे साफ जाहिर होता कि अपराधियों के बीच पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है. इस संबंध में सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने कहा कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पसपूरा गांव में शिवम नामक अपराधी के द्वारा खुले आम हाथ में हथियार लेकर लहराते हुए वीडियो प्राप्त हुआ है. उस वीडियो के आधार पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि हाथ में हथियार लेकर गांव में दहशत फैलाने की नीयत से इस तरह की अंजाम दिया है.
इनपुट- जितेन्द्र कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!