Bihar News : नई व्यवस्था के तहत तेजस्वी को बिहार के मंत्रियों की तरह ही सुरक्षा मिलेगी. गृह विभाग ने 30 जनवरी को की गई समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया है. इसके बाद ही बिहार के डिप्टी सीएम बनने वाले भाजपा के नेताओं विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी को जेड प्लस की सुरक्षा दी गई है.
Trending Photos
पटना: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे, तेजस्वी यादव की सुरक्षा में कटौती कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक उनकी जेड श्रेणी की सुरक्षा को हटा दिया गया है. पहले उन्हें उच्च श्रेणी की सुरक्षा मिल रही थी.
तेजस्वी यादव जब तक बिहार के डिप्टी सीएम थे, तब तक उन्हें सरकार द्वारा जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई थी. लेकिन जैसे ही उन्होंने सरकार छोड़ी, उनकी सुरक्षा में कटौती कर दी गई है. इसके पहले बिहार के नए डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी को जेड कटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई थी.
नई व्यवस्था के तहत तेजस्वी को बिहार के मंत्रियों की तरह ही सुरक्षा मिलेगी. गृह विभाग ने 30 जनवरी को की गई समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया है. इसके बाद ही बिहार के डिप्टी सीएम बनने वाले भाजपा के नेताओं विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी को जेड प्लस की सुरक्षा दी गई है.
कई बिहारी नेताओं को बीजेपी के कोटे से केंद्र में मंत्री भी शामिल हैं, उन्हें जेड और वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है. सरकार समय-समय पर इस सुरक्षा की समीक्षा करती रहती है और इसे घटाया बढ़ाया भी जाता है. तेजस्वी की सुरक्षा में कटौती के बाद, अभी तक इस मामले में राजद की प्रतिक्रिया नहीं आई है.
इनपुट - जी बिहार, रिपोर्टर
ये भी पढ़िए- 'मैंने नीतीश जी से कहकर जातीय जनगणना करवाया', राहुल गांधी बोल गए ऐसी बात कि राजद भी हो सकता है नाराज