Bihar Weather: बिहारवासियों आज रात गिरेगा पारा! पछुआ हवा से बढ़ेगी हड्डी गला देने वाली ठंड
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2593053

Bihar Weather: बिहारवासियों आज रात गिरेगा पारा! पछुआ हवा से बढ़ेगी हड्डी गला देने वाली ठंड

Bihar Night Weather 8 January: बिहार में आज रात तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले तीन दिनों तक प्रदेश के न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है. इसके बाद अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री वृद्धि होने का पूर्वानुमान है. 

Bihar Weather: बिहारवासियों आज रात गिरेगा पारा, पछुआ हवा से बढ़ेगी हड्डी गला देने वाली ठंड

पटनाः Bihar Night Weather 8 January: बिहार में सर्द पछुआ हवाओं के कारण बुधवार को दिनभर शीतलहर की स्थिति बनी रही. ठंड के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है. इस बीच, मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले तीन दिनों तक मौसम में कोई खास परिवर्तन की संभावना नहीं है. 

पटना मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के उत्तरी भाग के एक-दो स्थलों पर हल्की बारिश दर्ज की गई. जबकि, शेष भाग में मौसम शुष्क बना रहा. सर्वाधिक अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस किशनगंज में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस छपरा में दर्ज किया गया. 

यह भी पढ़ें- Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने विपक्ष पर कसा तंज, कहा- हम लोग गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र बांटते थे, अब हो रहा लाठीचार्ज

विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले तीन दिनों तक प्रदेश के न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है. इसके बाद अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री वृद्धि होने का पूर्वानुमान है. राज्य के उत्तर-मध्य, उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व भागों के अधिकांश जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. जबकि, राज्य के शेष भागों के अधिकांश जिलों में सुबह के समय हल्के और मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने की संभावना है. 

बताया गया कि कई जगहों पर उच्चतम तापमान और न्यूनतम तापमान में अंतर बेहद कम होने के कारण लोग दिनभर ठंड महसूस कर रहे हैं. पटना में अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री का अंतर है. राज्य में कोहरे की स्थिति बनी हुई है, जिससे कई जगहों में शीत दिवस जैसी स्थिति देखी गई. बुधवार को पटना में हल्की धूप निकली. हालांकि, ठंडी हवा के कारण धूप की तपिश लोगों ने कम महसूस की. बुधवार को कई क्षेत्रों में कोहरे की सघनता मंगलवार की अपेक्षा कम देखी गई.
इनपुट- आईएएनएस के साथ

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news