भोजपुरी एक्ट्रेस चांदनी सिंह एक मशहूर मॉडल और अभिनेत्री हैं. वह एक बहुत ही प्रतिभाशाली, स्वतंत्र मेकअप आर्टिस्ट भी हैं. चांदनी सिंह ने बद्रीनाथ (2019), बंसी बिरजू और शुभ विवाह जैसी भोजपुरी फिल्म की हैं.
चांदनी सिंह ने साल 2018 के एल्बम पलंग करे चोय चोय में अपनी ऑन-स्क्रीन शुरुआत की थी. इसके बाद चांदनी सिंह की गाने में उनकी खूबसूरती की खूब तारीफ हुई. साल 2018 में भोजपुरी फिल्म मैं नागिन तू सपेरा में बड़े पर्दे पर अपनी शुरुआत की. इससे पहले उन्हें कई अन्य प्रोजेक्ट के लिए संपर्क किया गया और साइन किया गया था.
भोजपुरी फिल्म मैं नागिन तू सपेरा में उनके किरदार को खूब प्रशंसा मिली, जिसने जल्द ही एक बड़ा भोजपुरी फैन्स बेस बना लिया. इसके बाद में चांदनी सिंह ने साल 2021 में बंसी बिरजू और शुभ विवाह और 2019 में बद्रीनाथ समेत कई फिल्मों में दिखाई दीं.
चांदनी सिंह ने पवन सिंह के साथ कई भोजपुरी म्यूजिक वीडियो में काम किया है. दोनों की जोड़ी को फैन्स खूब पसंद करते हैं. इन्हीं सबके बीच अब चर्चा होने लगी है कि दोनों शादी कर सकते हैं. हालांकि, अभी तक ये अफवाह लग रहा है, क्योंकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.
दरअसल, पवन सिंह की शादी की खबरें सोशल मीडिया पर आने लगी है. इन खबरों में चर्चा हो रही है कि पवन सिंह तीसरी शादी करने जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है कि एक्ट्रेस चांदनी सिंह के साथ पवन सिंह शादी करेंगे? हालांकि, इसकी पुष्टी किसी की तरफ से नहीं हुई है और ना ही खंडन किया गया है.
बता दें कि भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने 5 जनवरी, 2025 दिन रविवार को अपना जन्मदिन मनाया. पवन सिंह के जन्मदिन भोजपुरी एक्ट्रेस चांदनी सिंह भी शामिल हुईं. एक्ट्रेस पवन सिंह की मां प्रतिमा सिंह के साथ नजर आई थीं. इसके बाद चांदनी सिंह की तरफ से इंस्टाग्राम पर पोस्ट ने और हवा दे दी.
इन तस्वीरों में चांदनी सिंह लाल साड़ी में पवन सिंह का हाथ पकड़े हुए नजर आ रही हैं. इस दौरान पवन सिंह और चांदनी सिंह के परिवार वाले भी देखे जा सकते हैं.
वहीं, पवन सिंह की मां ने ज्योति सिंह को लेकर जो बयान दिया, वह बहुत कुछ इशारा करने के लिए काफी था. पवन सिंह के साथ एक्ट्रेस चांदनी सिंह ने तस्वीरों का रील बनाकर अपने इंस्टाग्राम पर imchandanisingh पर पोस्ट किया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़