Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने बड़ी कार्रवाई की है. राजस्व खुफिया निदेशालय ने कन्टेनर से कोरिया मेड 80 लाख की सिगरेट पकड़ा है. कन्टेनर के अंदर बनाए गए तहखाना से बरामद सिगरेट की खेप हुआ हुई है. जानकारी के अनुसार, दिल्ली के सट्टा बाजार में पहुंचती विदेशी सिगरेट की खेप.
Trending Photos
Muzaffarpur: बिहार के मुजफ्फरपुर में कोरिया में बनी सिगरेट को पकड़ा गया है. राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने यह कार्रवाई की है. मुजफ्फरपुर DRI ने कार्रवाई करते हुए 80 लाख की कोरिया मेड सिगरेट जब्त किया है. ये कार्रवाई गायघाट के मैठी टॉल प्लाजा पर हुई है, जहां राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम ने एक कन्टेनर से भारी मात्रा में विदेशी सिगरेट जब्त किया है.
बताया जा रहा है कि ये खेप विदेश से गुवाहाटी लाई गई थी, उसके बाद फिर दिल्ली और अन्य महानगरों में भेजनें की तैयारी थी. इससे पहले मुजफ्फरपुर के मैठी टॉल प्लाजा पर डीआईआर की टीम ने उत्तराखंड नंबर की कन्टेनर से इस बड़ी खेप को पकड़ लिया है. कन्टेनर मे कोरिया मेड Esse Light समेत अलग अलग ब्रांड की कोरिया मेड सिगरेट थी, जिसे कन्टेनर में तहखाना बनाकर रखा गया था, ऊपर से बांस रखकर छीपा दिया गया था. मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि महज कुछ महीने में डीआईआर (DRI) ने 7वीं बार विदेशी सिगरेट की बड़ी खेप को पकड़ा है. इसके पहले भी डीआरआई की टीम ने 6 बार गायघाट के मैठी टॉल प्लाजा पर कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपए मूल के विदेशी सिगरेट की खेप को पकड़ चुकी है. अभी हाल ही में 1 करोड़ 30 लाख का दक्षिण कोरिया मेड सिगरेट को पकड़ा था और उस मामले भी बरेली का एक ट्रक चालक को गिरफ्तार किया था.
यह भी पढ़ें:Nalanda Accident: बाजार से जा रहे थे घर, तभी टेंपो को गाड़ी ने मारी टक्कर, 3 की मौत
बताया जा रहा है कि पुराने तस्करो का एक सिंडीकेट दिल्ली के सट्टा बाजार में विदेशी सिगरेट की खेप को खपाता है, जहां इसका मुनाफा काफी है और तस्करी की इस सिगरेट के कीमत से तीन गुना अधिक कीमत मिलता है.
रिपोर्ट: मणितोष कुमार
यह भी पढ़ें:IPS Transfer: बिहार में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 6 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!