Bihar News: सीएम नीतीश कुमार अचानक पहुंचे राजभवन, राज्यपाल से की मुलाकात, सियासी हलचल तेज
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2593876

Bihar News: सीएम नीतीश कुमार अचानक पहुंचे राजभवन, राज्यपाल से की मुलाकात, सियासी हलचल तेज

Bihar Politics News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को अचानक राजभवन पहुंच गए. सीएम नीतीश कुमार पूरे काफिले के साथ राजभवन पहुंचे. सीएम ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की. राज्यपाल से नीतीश कुमार की अचानक मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं.

सीएम नीतीश कुमार अचानक पहुंचे राजभवन

Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 9 जनवरी, 2025 दिन गुरुवार की सुबह-सुबह अचानक राजभवन पहुंच गए. राजभवन में सीएम ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की. सीएम नीतीश कुमार पूरे काफिले के साथ राजभवन पहुंचे थे. हालांकि, सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मुलाकात क्यों की इसकी वजह अभी सामने नहीं आई. मगर, सियासी हलाकों में इस मुलाकात को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है.

क्यों गए होंगे राज्यपाल से मिले सीएम नीतीश कुमार?
राज्यपाल से नीतीश कुमार की अचानक मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि जल्द वह अपनी कैबिनेट का विस्तार करने वाले हैं, हो सकता है कि इसी सिलसिले में राजभवन गए हो. दूसरी तरफ ये भी अटकलें लगाई जा रही है कि जब नीतीश कुमार अचानक राजभवन राज्यपाल से मुलाकात करने जाते हैं तो कुछ बड़ा फैसला करते हैं.

लालू के ऑफर पर नीतीश कुमार ने दिया था जवाब

ध्यान दीजिए कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सीएम नीतीश कुमार को वापसी करने का ऑफर दिया था. इस पर नीतीश कुमार ने जवाब दिया था और कहा था कि वह एनडीए को छोड़कर कहीं नहीं जाने वाले हैं. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने राजद पर जमकर निशाना भी साधा था.

​यह भी पढ़ें:जल्द हो सकता है नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार, BJP के 4 नए चेहरे होंगे शामिल!

संजय झा का बड़ा बयान

वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान की इस मुलाकात से पहले जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि हां हम निकलने वाले हैं यात्रा पर, 15 जनवरी से एनडीए की यात्रा शुरू होगी. राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा कि बिहार चुनाव एनडीए में रहकर जदयू ही लड़ेगा.

यह भी पढ़ें:बीजेपी के लिए 10 जनवरी बेहद अहम! पूर्व सीएम से जुड़ा है कनेक्शन, जानिए

इनपुट: हरीश देशमुख

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news