Aaj Thursday Ka Panchang 22 December: विक्रम संवत 2079 पौष मास कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि गुरुवार है. जहां चतुर्दशी तिथि सायं 7:13 तक रहेगी, तदुपरांत अमावस्या तिथि आरंभ हो जाएगी. आज ज्येष्ठा नक्षत्र पूरे दिन पर्यंत रहेगा. आज सूर्योदय के समय शूल योग की स्थिति है. आज चंद्रमा वृश्चिक राशि में चलायमान रहेंगे.
पटना: Aaj Thursday Ka Panchang 22 December: आज का पंचांग आपके लिये शुभ तिथि और मुहूर्त लेकर आया है. कल गुरुवार का दिन है. गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है. गुरुवार के दिन सच्चे दिल भगवान विष्णु की पूजा करने से सभी मनोकामना पूर्ण होती है. साथ ही सभी कष्ट दूर हो जाते है. ऐसी मान्यता है कि गुरुवार के दिन जो भी लोग भगवान विष्णु जी की पूजा करते है और व्रत रखते है उनसे मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती है और उन पर धन की वर्षा करती है. उन पर अपनी कृपा बना कर रखती है. बहुत लोग गुरुवार के दिन व्रत भी करते है.
चलिए जानते हैं कि आज के पंचांग में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी-
विक्रम संवत 2079 पौष मास कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि गुरुवार है. जहां चतुर्दशी तिथि सायं 7:13 तक रहेगी, तदुपरांत अमावस्या तिथि आरंभ हो जाएगी. आज ज्येष्ठा नक्षत्र पूरे दिन पर्यंत रहेगा. आज सूर्योदय के समय शूल योग की स्थिति है. आज चंद्रमा वृश्चिक राशि में चलायमान रहेंगे. आज अभिजीत मुहूर्त का समय मध्याह्न 12:05 से 12:46 तक रहेगा तथा विजय मुहूर्त दोपहर में 2:10 से 2.52 तक रहेगा. गोधूलि मुहूर्त का समय सायं 5:36 से 6:03 बजे तक है. कल राहुकाल की स्थिति दोपहर में 1:44 से 3:02 तक रहेगी. आज साल का सबसे छोटा दिन भद्रा बिछुडो गंडमूल नक्षत्र है.
आज का पंचांग
विक्रम संवत 2079
पौष मास
पक्ष- कृष्ण पक्ष
तिथि- चतुर्दशी तिथि
वार- बृहस्पतिवार
चतुर्दशी तिथि सायं 7:13 तक रहेगी
तदुपरांत अमावस्या तिथि आरंभ हो जाएगी
नक्षत्र- ज्येष्ठा नक्षत्र पूरे दिन पर्यंत रहेगा
सूर्योदय के समय शूल योग की स्थिति है
चंद्रमा वृश्चिक राशि में चलायमान रहेंगे
अभिजीत मुहूर्त का समय मध्याह्न 12:05 से 12:46 तक रहेगा
विजय मुहूर्त दोपहर में 2:10 से 2.52 तक रहेगा
गोधूलि मुहूर्त का समय सायं 5:36 से 6:03 बजे तक है
राहुकाल की स्थिति दोपहर में 1:44 से 3:02 तक रहेगी
कल साल का सबसे छोटा दिन भद्रा बिछुडो गंडमूल नक्षत्र है
यह भी पढ़ें- Rashifal 22 December 2022: मेष व्यापार में होगी तरक्की, भगवान विष्णु की होगी कृपा, जानें अपना राशिफल