सस्ते लोन का ऑफर देकर लूट लेते थे ये लोग, पुलिस ने बिछाया जाल और गिरफ्त में आ गए 8 साइबर क्रिमिनल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2599285

सस्ते लोन का ऑफर देकर लूट लेते थे ये लोग, पुलिस ने बिछाया जाल और गिरफ्त में आ गए 8 साइबर क्रिमिनल

Bihar Cyber Criminals News: बिहार के नवादा जिले में एक बार फिर आठ साइबर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये अपराधी बजाज और घनी फाइनेंस के नाम पर सस्ते दर पर भोले-भाले लोगों से ठगी करते थे. 

सस्ते लोन का ऑफर देकर लूट लेते थे ये लोग, पुलिस ने बिछाया जाल और गिरफ्त में आ गए 8 साइबर क्रिमिनल

Nawada Cyber Criminals News: बिहार के नवादा जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के अपसढ़ गांव में एक बार फिर से साइबर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है. जहां विभिन्न कंपनियों के नाम पर ठगी करने वाले आठ साइबर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 6 मोबाइल, डाटा शीट और कई अन्य सामान पुलिस ने बरामद किया है. डीएसपी प्रिया ज्योति के द्वारा बताया गया है कि वरीय अधिकारी के आदेश पर एक टीम गठन किया गया और छापामारी के दौरान गिरफ्तार साइबर अपराधी की पहचान की गई है. जहां गिरफ्तार साइबर अपराधी कारू कुमार, सुमित कुमार, पिंटू कुमार झा, राहुल कुमार, विकास कुमार, विपिन कुमार, दिनेश कुमार और अंकित कुमार को गिरफ्तार किया गया है. इन सभी साइबर अपराधियों के पास से छह मोबाइल, 22 पन्ना का डाटा शीट, एक कॉपी और अन्य कई सामान भी बरामद की गई है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather Today: आज का दिन किसी तरह बीत जाएगा, लेकिन 14 जनवरी को सावधान रहने की चेतावनी जारी!

8 साइबर अपराधी गिरफ्तार
साइबर पुलिस ने प्रतिबिंब पोर्टल मोबाइल के आधार पर छापेमारी कर वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के पास से आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सभी साइबर अपराधी अपसढ़ गांव और वारसलीगंज के बताए जा रहे हैं. गिरफ्तार साइबर अपराधियों से साइबर पुलिस पूछताछ कर रही हैं. साइबर अपराधी फ्लिपकार्ट के ग्राहकों का डिटेल रखते हैं और उनके द्वारा किए गए ऑर्डर को तकनीकी कारणों से लेट डिलीवरी होने की बात पर उनसे समय पर डिलीवरी करवाने के नाम पर पैसों की ठगी करते थे. 

लोन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करते थे साइबर अपराधी 
इसके अलावा साइबर अपराधी बजाज और घनी फाइनेंस के नाम पर सस्ते दर पर लोन दिलाने के नाम पर भोले-भाले लोगों से ठगी किया करता थे. उन्होंने बताया कि अपराधियों के ठिकाने से ठगी करने की कई दस्तावेज भी बरामद हुई हैं, जिसकी जांच की जा रही हैं.

ये भी पढ़ें: Bihar Weather Today: दोपहर में गर्मी, शाम में ठंड, बिहार में पछुआ हवा और क्या-क्या कराएगी? बारिश तो बवाल कर देगा!

लोगों को ठगी का शिकार बनाता है साइबर अपराधी 
बता दें कि जिले में साइबर अपराधियों का वारिसलीगंज, काशीचक और पकरीबरावां गढ़ माना जाता है. जो कि जिले के अन्य हिस्सों में भी फैल चुका है. साइबर अपराधी देश के विभिन्न हिस्से से लोगों को ठगी का शिकार बनाता है. 

इनपुट - यशवंत सिन्हा 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news