लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने गीत संगीत से किया मतदाताओं को जागरूक, दिलाई गई शपथ
Advertisement

लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने गीत संगीत से किया मतदाताओं को जागरूक, दिलाई गई शपथ

Maithili Thakur: लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार के दिशा निर्देश पर मतदान शत प्रतिशत कराने के उद्देश्य से स्वीप कोषांग द्वारा जिला अंतर्गत प्रभावी ढंग से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

मैथिली ठाकुर

नवादा: Maithili Thakur: लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार के दिशा निर्देश पर मतदान शत प्रतिशत कराने के उद्देश्य से स्वीप कोषांग द्वारा जिला अंतर्गत प्रभावी ढंग से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. गुरुवार को नवादा के नगर भवन में लोक गायिका मैथिली ठाकुर द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं अपील किया गया. उन्होंने "आओ हम मतदान करें " गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत किया. उन्होंने अपनी भोजपुरी और मगही गीतों के माध्यम से मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मतदाताओं को जागरूक किया.

’’मेरा पहला वोट देश के लिए’’ अभियान अंतर्गत नवादा जिला में मतदाताओं को मतदान की निर्धारित तिथि 19 अप्रैल 2024 को अपने संबंधित मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने के लिए जिले में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इस मौके पर डीडीसी दीपक कुमार मिश्रा ,डीपीआरओ संजय कुमार ,सिविल सृजन रामकुमार समेत जीविका ,आंगनबाड़ी एवं शिक्षक /शिक्षिकाएं एवं शहर क़े आम मतदाता शामिल हुए. इस मौके पर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया तथा सेल्फी प्वाइंट बनाया गया ,जिसमें लोक गायिका मैथिली ठाकुर समेत सभी लोगों ने सेल्फी लिया.

मतदान केंद्रों पर रहेगी ये सुविधाएं

18 से 19 उम्र वाले मतदाताओं के लिए सेल्फी प्वाइंट, हस्ताक्षर अभियान एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन लगातार किया जा रहा है और मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. डीआरसीसी भवन में शिक्षा सेवकों को सेल्फी पॉइंट, हस्ताक्षर अभियान मतदाता प्रतिज्ञा के माध्यम से लोकसभा चुनाव में 100 प्रतिशत मतदान हेतु जागरूक किया गया.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी नवादा के निर्देशानुसार जिला आइकॉन राहुल वर्मा द्वारा मतदाता जागरूकता संबंधित फिल्म और गीत का प्रदर्शन कर मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. मतदाताओं को चुनाव आयोग द्वारा दी गई सुविधाओं से अवगत कराया और ग्रामीणों से अपील की जा रही है कि प्रवासी लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित कर उन्हें 19 अप्रैल को लोकतंत्र के त्यौहार में भाग लेने के लिए निर्देश दें.

इनपुट- यशवन्त सिन्हा

ये भी पढ़ें- तेजस्वी को लेकर आरजेडी नेता के दावे से बढ़ जाएगी एनडीए में बेचैनी, पढ़ें पूरी खबर

Trending news