Love Marriage: तन्हाई की रात इधर भी और उधर भी, मजहबी दीवार तोड़ लोकेश की हो गई शमा परवीन पर...
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2577482

Love Marriage: तन्हाई की रात इधर भी और उधर भी, मजहबी दीवार तोड़ लोकेश की हो गई शमा परवीन पर...

Love Marriage: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है. जहां शम्मा परवीन ने धर्म की दीवार को तोड़ते हुए अपने प्रेमी लोकेश से शादी रचा ली.

लोकेश की हो गई शमा परवीन

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में मजहब की दीवार को तोड़कर एक प्रेमी प्रेमिका ने भाग कर दिल्ली के एक मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली. वहीं मंदिर में शादी करने के बाद दोनों ने दिल्ली के ही तीस हजारी कोर्ट में जाकर शादी को प्रमाणित कर दिया. इसी बीच प्रेमिका के परिजनों ने गायघाट थाने में अपनी बेटी के गायब होने का मामला दर्ज कराते हुए बेटी को बरामद करने की गुहार लगाई. उधर शादी करने के बाद प्रेमी प्रेमिका कुछ दिन साथ रहने के बाद जब वह गांव पहुंचा तो फिर से एक बार मजहब दीवार बनने लगा.

हालांकि प्रेमी के परिजनों ने दोनों को स्वीकार करते हुए अपने घर में रख लिया. इस बीच प्रेमिका के परिजनों ने बेटी को मिलने के बहाने बुला कर गायब कर दिया. जिसके बाद पीड़ित प्रेमी (पति) ने अपनी प्रेमिका (पत्नी) की बरामदगी को लेकर पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाई.  प्रेमी को जब न्याय नहीं मिला तो उसने कोर्ट में पहुंच कर मदद की गुहार लगाई. जिसके बाद कोर्ट ने पुलिस को लड़की बरामदगी करने का आदेश दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तब तफ्तीश में जुटी हुई है.

दरअसल पूरा मामला औराई थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां रहने वाला प्रेमी लोकेश कुमार अपने ही गांव की रहने वाली प्रेमिका शम्मा परवीन नामक युवती से प्यार करता था और दोनों का प्यार परवाना चढ़ता जा रहा था. लेकिन दोनों के प्यार के बीच मजहब दीवार बन बैठा. इसके बाद दोनों ने मजहब की दीवार तोड़ते हुए एक दूसरे के साथ भागकर दिल्ली के एक मंदिर में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी रचाई कर. उसके बाद दोनों ने कोर्ट में भी शादी रचा ली. वहीं दूसरी तरफ युवती के परिजनों को जब अपनी बेटी के फरार होने की सूचना मिली तो युवती के पिता के द्वारा गयाघाट थाने में अपनी बेटी के गुम होने की प्राथमिकी दर्ज करा दी गई.

जिसमें उसके ओर से कहा गया कि वह अपनी पत्नी और बच्ची के साथ पत्नी का इलाज कराने दरभंगा जा रहे थे. गायघाट थाना क्षेत्र के जारंग चौक के समीप उनकी पत्नी का तबियत खराब हुई और वह अपनी पत्नी के लिए दवा लाने गया. इस दौरान उनकी बेटी गाड़ी से गायब हो गई. वहीं मामले में आवेदन प्राप्त होते ही गयाघाट थाना की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई. औराई थाना क्षेत्र के रहने वाले लोकेश कुमार ने बताया कि उनका गांव के ही रहने वाली शम्मा परवीन से कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था,लेकिन दोनों का मजहब अलग अलग होने के कारण परिजन शादी को राजी नहीं थे.

इस कारण युवती के परिजनों ने 8 अगस्त को युवती को सूरत में मौसी के पास रहने के लिए भेज दिया. जिसके बाद चार महीने से युवती सूरत में अपनी मौसी के यहां रह रही थी, फिर भी दोनों के बीच बातचीत होती रही. युवक लोकेश अपनी प्रेमिका से मिलने सूरत पहुंचा. जिसके बाद दोनों सूरत में मिले और फिर दोनों वही से फरार हो गए और सूरत से फरार होने के बाद दोनों दिल्ली पहुंचे. फिर दोनों ने हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार शादी रचा ली और फिर दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में दोनों ने कोर्ट मैरिज किया. उसके बाद दोनों साथ रहने लगे. वहीं शादी के बाद पहले दिल्ली से आगरा से पटना होते हुए 16 दिसंबर की रात दोनों अपने घर पहुंचे.

अपने घर पहुंचने के महज एक घंटे के अंदर गयाघाट और औराई थाना की पुलिस ने उनके घर पर पहुंच गई और दोनों को पकड़ थाने ले जाया गया. जिसके बाद पुलिस ने कोर्ट में बयान दर्ज कराया. जिसमें युवती ने अपने पति के साथ रहने की बात कोर्ट को बताई और युवती बालिग होने के कारण कोर्ट ने युवती को अपने पति के साथ जाने का इजाजत दे दी. कोर्ट से इजाजत मिलने के बाद दोनों पति पत्नी अपने घर पहुंचे. उसके बाद दोनों पति पत्नी के तौर पर अपने घर पर साथ रहने लगे. तो युवती के माता पिता के द्वारा युवती को फोन कर सीतामढ़ी के डुमरा में मिलने की बात कह कर बुलाया. जिसके बाद 23 दिसंबर को युवक लोकेश अपनी पत्नी शम्मा प्रवीण को उसके माता पिता से मिलने के लिए सीतामढ़ी के डुमरा लालू चौक के पास पहुंचा. जिसके कुछ समय बाद युवती के परिजन भी वहां पर पहुंचे और बात होने लगी.

इसी बीच युवती के परिजनों के द्वारा जबरन युवती को अपने गाड़ी में बिठा लिया गया और जब तक लोकेश कुछ समझ पाता तब तक सभी लोग वहां से फरार हो गए. इस घटना के बाद पीड़ित लोकेश के द्वारा डुमरा थाने की पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराते हुए आवेदन दिया गया, लेकिन जब थाने के द्वारा कोई करवाई नहीं की गई तो फिर पीड़ित लोकेश ने सीतामढ़ी एसपी के आलावा मुजफ्फरपुर एसएसपी और डीजीपी को मेल के माध्यम से पूरे मामले से अवगत कराया. जब उसे न्याय नहीं मिला तो जिस कोर्ट ने युवती को अपने पति के साथ रहने की इजाजत दी गई थी उस कोर्ट से न्याय की गुहार लगाई. जिसके बाद कोर्ट ने अब गयाघाट थाना के पुलिस को लड़की खोज कर लाने का आदेश दिया. लेकिन अब तक पुलिस युवती की बरामद की को लेकर असफल साबित हो रही है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: वाहन चेकिंग दौरान युवक ने पुलिस को मारा थप्पड़, दो भाईयों को किया गिरफ्तार

पूरे मामले को लेकर मुजफ्फरपुर पूर्वी के एडिशनल एसपी सहरियार अख्तर ने बताया कि मामला सामने आया है, लड़की कहां से गायब हुई है ये जांच कर रहे है. युवक का कहना है कि लड़की के परिजनों ने गायब किया है, लेकिन सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.

इनपुट- मणितोष कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news