Dhanbad Police: धनबाद में संगठित अपराध के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई स्थानीय जनता के लिए उम्मीद की किरण लेकर आई है. डीआईजी के नेतृत्व में पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसने की पूरी तैयारी कर ली है, जिससे कोयलांचल के लोग जल्द ही सुरक्षित माहौल में जी सकेंगे.
Trending Photos
धनबाद: धनबाद के कोयलांचल क्षेत्र में कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान का खौफ अब जल्द ही खत्म होने वाला है. बोकारो कोयला प्रक्षेत्र के डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा ने धनबाद पहुंचकर एक समीक्षा बैठक में इस पर चर्चा की और पुलिस को इस दिशा में कार्रवाई तेज करने के सख्त निर्देश दिए. डीआईजी ने पुलिस कार्यालय में आयोजित बैठक में धनबाद के एसएसपी, सिटी और ग्रामीण एसपी सभी डीएसपी और संबंधित थाना प्रभारियों के साथ समीक्षा की. उन्होंने उन क्षेत्रों के थाना अधिकारियों और जांच अधिकारियों को भी बुलाया, जहां प्रिंस खान और उसके गुर्गों की गतिविधियों से जुड़े अपराध दर्ज किए गए हैं.
कार्रवाई के विशेष निर्देश
डीआईजी ने पुलिस टीम को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रिंस खान के सभी गुर्गों को चिन्हित कर जेल भेजा जाए और उसकी संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जाए. इसके साथ ही, उसके लोकल नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त करने और उसके लिए काम करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया. साथ ही डीआईजी ने सिर्फ प्रिंस खान ही नहीं, बल्कि अमन सिंह गैंग और आशीष रंजन उर्फ छोटू गैंग के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि धनबाद में संगठित अपराध पर पूरी तरह से लगाम लगाई जाएगी.
प्रत्यर्पण की तैयारी
डीआईजी सुरेंद्र झा ने बताया कि प्रिंस खान के प्रत्यर्पण के लिए राज्य और केंद्र सरकार मिलकर प्रयास कर रही हैं. उन्होंने कहा कि नया साल प्रिंस खान और उसके गुर्गों के लिए घातक साबित होगा. साथ ही धनबाद के लोग जल्द ही उसके आतंक से मुक्त होकर राहत की सांस ले सकेंगे.
आम जनता के लिए राहत
डीआईजी ने यह भी आश्वासन दिया कि पुलिस की इस रणनीतिक कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य धनबाद के आम नागरिकों, व्यवसायियों और चिकित्सकों को भयमुक्त माहौल देना है. पुलिस ने अपनी पूरी ताकत के साथ यह अभियान शुरू कर दिया है, जिससे अपराधियों को जल्द ही उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा.
इनपुट- नितेश कुमार मिश्रा
ये भी पढ़िए - पहले मारी गोली फिर पहुंचाया अस्पताल, मो. साहिल के मर्डर की वजह क्या है?