BPSC Student Protest: पिछले 11 दिनों से गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर बीपीएससी अभ्यर्थी बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए री एग्जाम की मांग कर रहे हैं. अब प्रदर्शनकारी छात्रों से सीएम नीतीश कुमार मुलाकात कर सकते हैं.
Trending Photos
BPSC Student Protest: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (सीपीई) 2024 को रद्द कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन अभी तक जारी है. प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी पिछले 11 दिनों से अपनी मांगों को लेकर पटना के गर्दनीबाग में धरना दे रहे हैं. अब उनके आंदोलन के आगे बिहार सरकार झुकती नजर आ रही है. शुक्रवार (27 दिसंबर) की देर रात प्रशासनिक अधिकारियों ने धरना स्थल पर जाकर प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों से मुलाकात की. जानकारी के मुताबिक, सदर एसडीएम और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी धरना स्थल पर रात में पहुंचे.
इस दौरान सदर एसडीएम ने अभ्यर्थियों को कहा कि री-एग्जाम को एक सक्षम प्राधिकार अथॉरिटी ही करा सकता है. हम लोग यहां पर आपकी बातों को समझने के लिए आए हैं. आप सभी अपनी शिकायत को लिख के दे दे. इसके बाद सक्षम प्राधिकार आपकी मांगों को देखते हुए निर्णय लेगा. आपकी मांगों पर सक्षम प्राधिकार जांच करेगी. जो की सीमित समय में होगा. हालांकि इस मौके पर अभ्यर्थियों ने कहा कि हमारा यहां बैठने का कोई उद्देश्य नहीं था. हमें यह उम्मीद थी कि एक-दो दिन में हमारी दिक्कत दूर हो जाएगी. लेकिन हमारे पास कोई नहीं आया. धरना स्थल पर हम लोग किसी भी प्रकार का ऐसा कार्य नहीं कर रहे हैं जिससे कानून व्यवस्था में कोई व्यवधान उत्पन्न हो रहा है.
ये भी पढ़ें- Bihar: हम तुम्हारे हैं... नीतीश कुमार एक साल बाद फिर उसी मोड पर खड़े?
इस मौके पर छात्रों ने उनके ऊपर किये गए लाठी चार्ज के मामले को भी उठाया. जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि अधिसूचित क्षेत्र होते हैं और उसे क्षेत्र में किसी को भी एंट्री करने की इजाजत नहीं होती है. जब कोई अधिसूचित क्षेत्र में जाता है तो इसका मतलब यह होता है कि वह कानून का पालन नहीं कर रहा है. देर रात में प्रशासनिक अधिकारियों से हुई मुलाकात के बाद छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल आज सीएम नीतीश से मिलने के लिए जा सकता है. अभ्यर्थियों के द्वारा ये बाते कही गई है. बता दें कि पिछले 11 दिनों से गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर बीपीएससी अभ्यर्थी बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए री एग्जाम की मांग कर रहे हैं.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!