Trending Photos
Muzaffarpur: कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव को लेकर बेहद कम समय बचा है. ऐसे में बीजेपी इस चुनाव को लेकर कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इसी कड़ी में विजय कुमार सिन्हा ने कुढ़नी में प्रचार किया और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने राज्य की शिक्षा व्यवस्था और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किये.
राज्य की शिक्षा व्यवस्था बहुत खराब है
BJP नेता विजय कुमार सिन्हा ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य की शिक्षा व्यवस्था बहुत खराब हालात में हैं. राज्य में लगातार क्राइम बढ़ रहा है. उन्होंने आगे कहा कि बिहार की जनता अब खराब कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार मुक्त राज्य कायम करने का मन बना चुकी हैं.
CM नीतीश पर बोला हमला
इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी ने हमेशा से ही अति पिछड़ा समाज के उम्मीदवारों को आगे करने का काम किया है, यही बात VIP नेता मुकेश सहनी को बर्दाश्त नहीं हुई है. CM नीतीश पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में शराबबंदी की बात करने वाले नीतीश कुमार कुढ़नी में शराब पीने वाले उम्मीदवार का प्रचार कर रहे हैं. CM नीतीश कुमार ने तो सभी का विश्वास का खो दिया है.
उन्होंने आगे कहा कि अगले बजट सत्र का JDU का जदयू का नामोनिशान खत्म हो जाएगा. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष को डर सता रहा है कि कोई दूसरा ना राष्ट्रीय अध्यक्ष बन जाए. भाजपा मुक्त बिहार की बात करने वाले अब इस बात को समझ ले कि अब उनकी मुक्ति की व्यवस्था हो रही है.