Hazaribagh Lok Sabha Chunav Result: हजारीबाग में BJP का नया धुरंधर खिला पाएगा कमल या कांग्रेस को मिलेगी जीत? काउंटिंग शुरू
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2275956

Hazaribagh Lok Sabha Chunav Result: हजारीबाग में BJP का नया धुरंधर खिला पाएगा कमल या कांग्रेस को मिलेगी जीत? काउंटिंग शुरू

Hazaribagh Lok Sabha Chunav Result 2024: भारतीय जनता पार्टी ने हजारीबाग लोकसभा सीट पर इस बार अपना प्रत्याशी बदलना पड़ा, क्योंकि जयंत सिन्हा ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. जिसकी वजह से बीजेपी ने मनीष जयसवाल को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है. काउंटिंग शुरू हो गई है. 

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र

Hazaribagh Lok Sabha Chunav Result 2024: हजारीबाग से भारतीय जनता पार्टी के मनीष जायसवाल आगे चल रहे हैं. लोहरदगा (एसटी) से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सुखदेव भगत आगे चल रहे हैं. वहीं गोड्डा में भाजपा के निशिकांत दुबे कांग्रेस के प्रदीप यादव से 37 हजार वोटों से बढ़त बनाए हुए है. 

हजारीबाग क्षेत्र रिसोर्ट प्रकृति की गोद में बसा हुआ है. यह बहुत ही खूबसूरत है. बात करें अगर पर्यटक स्थलों की तो हजारीबाग झील सबसे प्रमुख है. यहां पर कैनेरी पहाड़ी, रजरप्पा और वन्य जीव अभयारण्य प्रमुख पर्यटक स्थल हैं. हजारीबाग में कोयला प्रमुख खनिज है. हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में 5 विधानसभा सीट आती हैं. जिनमें बरही, बरकथा, मांडू, हजारीबाग और बड़कागांव सीट शामिल हैं. इस बार जयंत सिन्हा ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. जिसकी वजह से बीजेपी ने मनीष जयसवाल को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है. उका कांग्रेस जय प्रकाश भाई पटेल से मुकाबला है. चुनाव आयोग के अनुसार, हजारीबाग लोकसभा सीट पर 19,39,374 वोटर्स हैं. वहीं 12,48,798 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया और वोट दिया मतलब इस सीट पर 64.39 प्रतिशत मतदान हुआ है. काउंटिंग शुरू हो गई है.

साल 2024 के प्रत्याशी

बीजेपी: मनीष जयसवाल
कांग्रेस: जय प्रकाश भाई पटेल
बसपा: मोहम्मद मोइन उद्दीन अहमद
भाकपा: अनिरुद्ध कुमार
एबीएचपीपी: छठी देवी
बीएचडीआरपी: श्याम बिहारी प्रजापति
एसएपी: भुनेश्वर बेदिया
पीपीआई(डी): निशांत कुमार सिन्हा
जेएचकेपी: राज कुमार
LOKHAP: कुंजबिहारी कुमार
BHAZS: प्रकाश सोनी
आईएनडी: अभिषेक कुमार
आईएनडी: मनोज कुमार बेदिया
आईएनडी:मो. सेराज
आईएनडी: संजय कुमार मेहता
आईएनडी: शशि भूषण केशरी
आईएनडी: विनोद कुमार राणा
नोटा: NOTA

यह भी पढ़ें:समीर उरांव या सुखदेव भगत, लोहरदगा की जनता किसे चुनेगी अपना सांसद?

साल 2019 का परिणाम

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की थी. बीजेपी के जयन्त सिन्हा को इस सीट पर 7,28,798 वोट मिला था. दूसरे नंबर कांग्रेस प्रत्याशी थे. कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल प्रसाद साहू को 2,49,250 वोट मिला था. वहीं, सीपीआई के भुबनेश्वर प्रसाद मेहता को 32,109 वोट प्राप्त हुआ था. 

यह भी पढ़ें:कभी पलामू पर करते थे चेरो राजवंश शासन, अब जनता राजद या बीजेपी, किसे देगी अपना मत?

Trending news