Bihar News: बैकफुट पर ममता बनर्जी सरकार, बिहार में आलू प्याज की सप्लाई से हटी पाबंदी तो मंडियां हुईं गुलजार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2546899

Bihar News: बैकफुट पर ममता बनर्जी सरकार, बिहार में आलू प्याज की सप्लाई से हटी पाबंदी तो मंडियां हुईं गुलजार

Bihar and West Bengal Dispute On Potatoes & Onions: पश्चिम बंगाल ममता सरकार बिहार में आलू प्याज की स्पलाई पर रोक लगाने में नाकाम हुई. आज से किशनगंज की मंडियों में आलू प्याज की सप्लाई सामान्य हो गई है. 

Bihar News: बैकफुट पर ममता बनर्जी सरकार, बिहार में आलू प्याज की सप्लाई से हटी पाबंदी तो मंडियां हुईं गुलजार

किशनगंजः Bihar and West Bengal Dispute On Potatoes & Onions: बिहार में आलू प्याज की सप्लाई पर पाबंदी पर पश्चिम बंगाल ममता सरकार नाकाम हुई. आज (6 दिसंबर) से आम दिनों की तरह बंगाल से आलू प्याज की सप्लाई सामान्य हो गई है. पश्चिम बंगाल प्रशासन के द्वारा बिहार सीमा रामपुर से बेरिकेटिंग और पुलिस की तैनाती भी हटा दी गई है. 

गौरतलब हो कि बुधवार 4 दिसंबर को बंगाल से बिहार की मंडियों में आलू प्याज सप्लाई पर ममता सरकार अपने प्रशासन का इस्तेमाल कर बगैर कोई नोटिस के रोक लगा दी थी. बंगाल पुलिस के दर्जनों अधिकारियों के द्वारा व्यापारियों को चेतावनी देकर आलू सप्लाई पर रोक लगा दी गई थी. 

यह भी पढ़ें- Khan Sir: बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आए खान सर, बोले- आयोग केवल झूठ बोलता है

वहीं इस रोक का विरोध बंगाल के आलू प्याज व्यापारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा की गई थी. इसके बाद में जब ज़ी मीडिया में इस खबर को प्रमुखता से दिखाया गया. जिसके बाद आज से फिर बंगाल की मंडियों की स्थिति पहले जैसे सामान्य हो गई है. 

बता दें कि लगभग 3 दशक पहले आलू प्याज की मंडी किशनगंज शहर में हुआ करती थी. लेकिन उस वक्त सेलटैक्स विभाग की मनमानी से तंग आकर किशनगंज की मंडी के लोगों ने मंडी को पश्चिमबंगाल के रामपुर में स्थान्तरित करने का निर्णय लिया. जिसके बाद रामपुर में मंडी धीरे-धीरे विकसित हो गई. जब से ही किशनगंज शहर पश्चिमबंगाल की इसी मंडी पर निर्भर है. इस मंडी से किशनगंज में आलू प्याज की सप्लाई होती है. 
इनपुट-  अमित कुमार सिंह

यह भी पढ़ें- Jharkhand News: झारखंड सेंट्रल यूनिवर्सिटी में बीएड की छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास, भड़के छात्रों का प्रदर्शन, प्रशासन ने गठित की 4 सदस्यीय कमेटी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news