युवक को घर के बरामदे के पिलर से बांधा और फिर... शुरू हुआ दे दना देन, मामला जानिए
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2604797

युवक को घर के बरामदे के पिलर से बांधा और फिर... शुरू हुआ दे दना देन, मामला जानिए

Katihar Latest News: रौतारा थाना क्षेत्र में एक युवक की पिटाई करने का मामला सामने आया है. युवक को चोरी के आरोप में गांव वालों ने पिलर में बांधकर जमकर पिटाई कर दी. अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

चोरी के आरोप में एक युवक को घर के पिलर से बांधकर पीटा

Katihar News: कटिहार जिला के रौतारा थाना क्षेत्र के बिनोदपुर गांव में चोरी के आरोप में एक युवक को घर के पिलर से बांधकर मारपीट का मामला सामने आया है. इस घटना से संबंधित वीडियो भी लोगों ने वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक युवक को घर के पिलर से बांध दिया गया है. वहीं, लोग हाथ में लाठी लेकर उसे पीट रहे हैं. बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाला व्यक्ति के घर में लगातार बर्तन और अन्य सामान चोरी की जा रही थी. इसी से परेशान लोगों ने उस युवक को पहले पकाड़ा और फिर घर के बरामदे के पिलर से बांध दिया. इसके बाद जमकर पीटा.

स्थानीय वार्ड सदस्य संख्या 8 उमाशंकर साह ने बताया कि गांव के ही बटोरोन उर्फ विष्णु दास गुरुवार की अहले सुबह सियाराम यादव के घर घरेलू सामान चोरी कर रहा था. इसी दौरान चोरी की आहट सुनकर घर वाले ने हल्ला किया. ग्रामीणों के सहयोग से चोर को पकड़ लिया और ग्रामीणों ने पिटाई कर दिया.‌ 

पूछताछ के दौरान चोर ने पूर्व में चुराई गए सामान के बारे में बताया. जिसमें मोटर, चापाकल और मवेशी भी चोरी करता था. सियाराम के घर बर्तन चोरी करते 4 बजे सुबह ग्रामीणों ने पकड़ा और बंधक बनाकर रखा. उनके साथ मारपीट की गई बाद में स्थानीय चोर होने के नाते ग्रामीणों के बीच इस बात को लेकर पंचायत हुई जिसमें पूर्व में चोरी की गई समान को वापस कराने की बात कही गयी.

इस मामले में रौतारा थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने वायरल वीडियो को तीन दिन पहले का बताया. थानाध्यक्ष ने बताया कि लगातार गांव में हो रहे चोरी से परेशान होने के बाद घर में चोरी करते हुए एक युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. इस प्रकार की जानकारी उन्हें भी मिली थी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बूझकर युवक को मुक्त कराया था. 

यह भी पढ़ें:Archana Express Cancelled: पटना से जम्मू जाने वाली ट्रेन कैंसिल, जानिए नया शेड्यूल

ग्रामीणों के बीच पंचनामा बनाकर हिदायत देकर छोड़ गया है. ग्रामीणों ने थाना में पंचायत का समझौता पत्र दिया है‌. इस मामले में किसी भी व्यक्ति की तरफ से कोई आवेदन नहीं दिया गया, जिसके कारण कार्रवाई नहीं की गई है. हालांकि, वायरल वीडियो की पुष्टि ZEE Bihar Jharkhand नहीं करता है.

रिपोर्ट: रंजन कुमार

यह भी पढ़ें:Patna News: NH-30 पर संभल कर चलिए! हादसे में स्कूटी सवार महिला की मौत

Trending news