Kaimur News: पूरे खानदान की पगड़ी उतार दें, फिर भी सत्ता नहीं मिलेगी: मंत्री संतोष सिंह
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2529205

Kaimur News: पूरे खानदान की पगड़ी उतार दें, फिर भी सत्ता नहीं मिलेगी: मंत्री संतोष सिंह

Labour Resources Minister Santosh Singh: मंत्री संतोष सिंह के इस बयान ने बिहार की राजनीति में एक बार फिर तीखा माहौल पैदा कर दिया है. उनके इस तंज पर तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है.

Kaimur News: पूरे खानदान की पगड़ी उतार दें, फिर भी सत्ता नहीं मिलेगी: मंत्री संतोष सिंह

कैमूर : बिहार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने कैमूर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनके परिवार पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी यादव के हाल ही में झारखंड और 2025 में बिहार में सत्ता हासिल करने के दावे पर मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि झारखंड में लोग एक बार फटाफट के चक्कर में फंस गए, लेकिन अगली बार ऐसा नहीं होगा. मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव ने झारखंड में अपनी राजनीतिक कोशिशें की थीं, लेकिन जनता अब उनकी वास्तविकता को समझ चुकी है. बिहार की बात करें, तो उनकी पार्टी का हाल और भी खराब है. तेजस्वी अगर अपने पूरे परिवार की 'पगड़ी' भी जनता के सामने उतार दें, तब भी बिहार की सत्ता उनसे कोसों दूर रहेगी. उनके परिवार की भ्रष्टाचार और अपराध से भरी छवि बिहार की जनता भूली नहीं है.

तेजस्वी यादव के परिवार पर सीधा हमला
मंत्री ने तेजस्वी यादव के परिवार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 2005 से पहले का बिहार सभी को याद है. अपराध, भ्रष्टाचार और कुशासन की परिभाषा उस दौर में तेजस्वी यादव के परिवार ने ही गढ़ी थी. उनका पूरा परिवार बेल पर है, जो चारा घोटाले और जमीन के बदले नौकरी जैसे मामलों में लिप्त रहा है. ऐसे लोगों को बिहार पर टिप्पणी करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है.

झारखंड और बिहार पर केंद्रित टिप्पणी
संतोष सिंह ने झारखंड के उदय को अटल बिहारी वाजपेयी का योगदान बताया और कहा कि बीच में कुछ लोग फटाफट करके चुनाव जीत गए, लेकिन अब जनता जागरूक हो चुकी है. झारखंड में अगली बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. वहीं, बिहार में डबल इंजन की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में स्थिर है.

तेजस्वी यादव को 'मुंगेरीलाल के सपने' देखने का आरोप
मंत्री ने तेजस्वी यादव के बयानों को 'मुंगेरीलाल के सपने' बताते हुए कहा कि वे बिहार की सत्ता को पाने के ख्वाब देख सकते हैं, लेकिन हकीकत में ऐसा होना मुमकिन नहीं है. उन्होंने जनता को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी की जोड़ी पर भरोसा रखने की अपील की.

इनपुट- मुकुल जायसवाल

ये भी पढ़िए- रांची में कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज, नई सरकार में हिस्सेदारी पर होगी चर्चा

Trending news