BPSC Students Protest Highlights: बीपीएससी अध्यक्ष को बर्खास्त करने की मांग, कारगिल चौक पर प्रदर्शन जारी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2585698

BPSC Students Protest Highlights: बीपीएससी अध्यक्ष को बर्खास्त करने की मांग, कारगिल चौक पर प्रदर्शन जारी

Bihar Rail Chakka Jam Live Updates: बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थी 18 दिसंबर से धरने पर बैठे हैं. आज (3 जनवरी) बीपीएससी अभ्यर्थी इंडिया गठबंधन के छात्र संगठनों के साथ सीएम हाउस का घेराव करने वाले हैं. दोपहर 12 बजे के करीब छात्र संगठनों का प्रदर्शन शुरू होगा

 

बीपीएससी छात्र विरोध प्रदर्शन लाइव
LIVE Blog

Bihar BPSC Protest Live Updates: 70वीं बीपीएससी के री-एग्जाम की मांग को लेकर बिहार में सांसद पप्पू यादव ने आज चक्का जाम बुलाया है. वहीं, प्रशांत किशोर के आमरण अनशन पर बैठे हैं. गांधी मैदान में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. इसके साथ कई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं. डीएम चंद्रशेखर सिंह कहा कि गांधी मैदान में प्रशांत किशोर अनाधिकृत रूप से अनशन कर रहे हैं. इनको जिला प्रशासन ने अनशन की कोई अनुमति नहीं दी है. पीके के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है. बीपीएसपी प्रदर्शन की हर अपडेट आप को यहां मिलती रहेगी.

03 January 2025
16:25 PM

BPSC Students Protest Live Updates: बीपीएससी री एग्जाम की मांग को लेकर पप्पू यादव के समर्थकों ने किया चक्का जाम

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के समर्थकों ने 70वीं BPSC परीक्षा को रद्द करने और पटना में छात्रों पर हुई पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में आज किशनगंज के बस स्टैंड के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 27 को जाम कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रदर्शनकारियों ने पेपर लीक की उच्च स्तरीय जांच की मांग के साथ साथ सरकार को 70वीं BPSC की फिर से परीक्षा लेने का मांग किया. साथ ही उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दोबारा परीक्षा नहीं ली गयी तो उग्र आंदोलन किया जायेगा.

15:44 PM

BPSC Students Protest Live Updates: नवादा में पप्पू यादव के समर्थकों का शांतिपूर्ण प्रदर्शन

नवादा में निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के समर्थकों ने 70वीं BPSC परीक्षा को रद्द करने के लिए बिहार बंद का ऐलान किया था. लेकिन नवादा में बंद का कोई असर देखने को नहीं मिला है. पप्पू यादव के कार्यकर्ता बैनर लेकर अपने रोड के किनारे खड़ा होकर नारेबाजी किया है. पुलिस की कड़ी सुरक्षा देखकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने परीक्षा रद्द करने, पेपर लीक की उच्च स्तरीय जांच और पुनर्परीक्षा की मांग की.

 

 

15:07 PM

BPSC Students Protest Live Updates: सासाराम में प्रशांत किशोर के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

सासाराम में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन में पहुंचकर ट्रेन को रोकने की कोशिश की. जिसको लेकर हंगामा हो गया. रेल पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को स्टेशन के पास ही रोक दिया तथा रेलवे पटरी पर नहीं जाने दिया. जिसके बाद कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे तथा स्टेशन के बाहर प्रदर्शन करने लगे. जन अधिकार पार्टी ने बीपीएससी की रि एग्जाम की मांग को लेकर आज बिहार में चक्का जाम का ऐलान किया है. जिसके बाद सुबह से ही पूरे बिहार में धरना प्रदर्शन चल रहा है. इस प्रदर्शन का नेतृत्व जन अधिकार पार्टी के लाल सिंह यादव ने किया. उन्होंने बताया कि छात्रों के हित के लिए पप्पू यादव हमेशा खड़े रहते हैं.

14:13 PM
BPSC Students Protest Live Updates: पटना में प्रदर्शनों का दौर जारी
 
पटना में प्रदर्शनों का दौर जारी है. छात्र संगठनों का जुटान पटना के कारगिल चौक पर हुआ है. बीपीएससी अध्यक्ष मनु परमार को बर्खास्त करने की मांग. छात्र संगठनों पटना के कारगिल चौक पर 70 वीं बीपीएससी रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
13:52 PM

BPSC Students Protest Live Updates: पटना में डाक बांग्ला चौराहा पर पहुंचे इंडिया ब्लॉक के सभी छात्र संगठन के नेता और कार्यकर्ता

पटना में जेपी गोलंबर का बैरिकेटिंग तोड़कर आगे बढ़े इंडिया ब्लॉक के सभी छात्र संगठन. डाक बंगला चौराहे पर काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद.
डाक बंगले चौराहे पर बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार समझने की की कोशिश जा रही है. पुलिस प्रशासन के द्वारा कह दिया गया है कि अगर आप बैरिकेडिंग तोड़ेंगे तो आप पर बल का प्रयोग किया जाएगा. साथ ही वाटर कैनन का भी प्रयोग किया जाएगा.

13:36 PM

BPSC Students Protest Live Updates: इंडिया ब्लॉक के सभी छात्र संगठनों का पटना के कारगिल चौक से शुरू हुआ मार्च

बीपीएससी अभ्यार्थियों के समर्थन में इंडिया ब्लॉक के सभी छात्र संगठन उतरे सड़कों पर, कारगिल चौक से शुरू हुआ मार्च. काफी संख्या में कार्यकर्ता और नेता मौजूद. विपक्ष के तमाम विधायक और बड़े नेता भी मौजूद. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास का घेराव करने के लिए कारगिल चौक से निकले. 

रिपोर्ट: शिवम

13:16 PM

BPSC Students Protest Live Updates: लखीसराय में लेकर पप्पू यादव के समर्थकों ने किया प्रदर्शन

लखीसराय में बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है. वहीं, पप्पू यादव के बिहार बंद के आह्वान पर उनके समर्थकों ने लखीसराय में सड़क पर उतरे और सड़क जाम कर टायर जला कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है. 

रिपोर्ट: राज किशोर मधुकर

12:35 PM

BPSC Students Protest Live Updates: जहानाबाद में पप्पू यादव के समर्थक उतरे सड़क पर

बीपीएससी (BPSC) 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है. इसी कड़ी में आज पप्पू यादव के चक्का जाम के आह्वान पर उनके समर्थक सड़क पर उतरे और बभना मोड़ के समीप जहानाबाद-शकुराबाद पथ को जाम कर दिया और री-एग्जाम की मांग करने लगे. इस दौरान बंद समर्थकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी. वही सड़क जाम की सूचना पर मौके पर दलबल के साथ एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह और नगर थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा पहुंच गए और जाम को समाप्त कराया.

रिपोर्ट: मुकेश कुमार

12:19 PM

BPSC Students Protest Live Updates: चक्का जाम का भागलपुर में मिला जुला असर

बिहार में आज पप्पू यादव के आह्वान पर उनके कार्यकर्ताओं की तरफ से बीपीएससी 70वीं री एग्जाम की मांग को लेकर जगह जगह सड़क जाम किया जा रहा है. भागलपुर में इसका आंशिक रूप से असर देखने को मिल रहा है. पप्पू यादव के छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी के सामने भागलपुर चंपानगर सड़क को जामकर प्रदर्शन कर रहे हैं. सड़क के बीच बैठकर गाड़ियों को रोक दिया है. वहीं, भारी संख्या में पुलिस जवान भी मौके पर पहुंच हैं. 

रिपोर्ट: अश्वनी कुमार

12:17 PM

BPSC Students Protest Live Updates: पप्पू यादव के नेतृत्व में सड़क पर उतरे बीपीएससी अभ्यर्थी, लगाया जाम

बिहार के बेगूसराय में बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर युवा शक्ति के छात्र सड़क पर उतर आए हैं. सांसद पप्पू यादव के कहने पर आज बिहार में रेल और सड़क जाम की योजना बनाई गई थी. इसी के तहत बेगूसराय के युवा शक्ति नेता पिंटू कुमार के नेतृत्व में कई छात्र सुबह से ही एनएच 31 पर पहुंचे और पावर हाउस चौक पर जाम लगा दिया.

11:54 AM

BPSC Students Protest Live Updates: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का बयान

बीपीएससी (BPSC) परीक्षा पर विपक्ष के हंगामे को लेकर बिहार सरकार के मंत्री और बीजपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर को बिजनस मैन हैं. वो छात्रों को धमकाने का काम कर रहे हैं और छात्रों के लिए किए गए कार्यों को एहसान के तौर पर दिखा रहे.

रिपोर्ट: आत्मजा

11:44 AM

BPSC Students Protest Live Updates: चक्का जाम का असर बेगूसराय में भी देखने को मिला

बीपीएससी छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में आज बिहार का चक्का जाम है. इसका असर बेगूसराय में भी देखने को मिला. पप्पू यादव के समर्थकों ने शुक्रवार सुबह से ही एनएच 31 को जाम कर बिहार सरकार के खिलाफ जमकर हंगामा और नारेबाजी कर रहे है. सदर एसडीओ सुबोध कुमार ने बताया है कि बीएससी परीक्षा को लेकर कुछ राजनीतिक दलों के द्वारा एनएच 31 को जाम किया है. फिलहाल अभी स्थिति सामान्य है.

रिपोर्ट: जितेन्द्र कुमार

11:08 AM

BPSC Students Protest Live Updates:  औरंगाबाद में चक्का जाम, पुलिस लोगों को मनाने में जुटी

70वीं बीपीएससी की दोबारा परीक्षा कराए जाने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में छात्र सड़क पर उतर गए और दिल्ली कोलकाता एनएच को कामा बिगहा के पास जाम कर दिया. पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव द्वारा राज्य भर मे एनएच और रेल चक्का जाम करने के राज्यव्यापी आह्वान पर छात्र-युवा शक्ति के बैनर तले पप्पू समर्थक सड़क पर धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की. उनके सड़क पर धरना पर बैठ जाने से एनएच पर वाहनों की जाम लग गई और इस महत्वपूर्ण एनएच 19 की रफ्तार पूरी तरह से थम गयी. जाम की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छात्रों को समझाने में जुट गयी है ताकि जाम खत्म हो सके.

रिपोर्ट: मनीष कुमार

10:45 AM

BPSC Students Protest Live Updates: गिरफ्तार किए गए पप्पू यादव के समर्थक

मधेपुरा में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर 70वीं लोक सेवा आयोग बीपीएससी छात्रों के समर्थन मे युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने एनएच 107 पर चक्का जाम किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं को मधेपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आंदोलनकारी युवाओं ने कहा कि जब तक सरकार बीपीएसी का एग्जाम रद्द कर पुनः एग्जाम नहीं करवाती है तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा सुशासन बाबू के सरकार में ऐसा कोई भी परीक्षा नहीं है जिसका पेपर लिक ना हुआ हो. हर परीक्षा का पेपर किसी न किसी माध्यम से लीक हो जाता है और गरीब छात्र पर जुल्म ढाहे जाते हैं.

10:35 AM

BPSC Students Protest Live Updates: सचिवालय SDPO का बयान

सचिवालय सीडीपीओ अनु कुमारी ने कहा कि कई ट्रेनों को रोका जा रहा है हम लोग आग्रह कर रहे हैं, इन लोगों से की जो कर रहे हैं यह गलत है. इसीलिए इन लोगों को हटाया जा रहा है. हम लोग आवश्यक कार्रवाई करेंगे.

रिपोर्ट: शिवम

10:27 AM

BPSC Students Protest Live Updates: प्रशांत किशोर की पांच मांग

प्रशांत किशोर पांच मांग लेकर धरने पर बैठे हैं. जिसमें 70वीं बीपीएससी में हुई अनियमितता और भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच हो और पुनः परीक्षा कराई जाए. साल 2015 में सात निश्चय के तहत किए गए वादे के अनुसार 18 से 35 साल के हर बेरोजगार युवा को बेरोजगारी भत्ता दिया जाए. पिछले 10 वर्षों में प्रतियोगी परीक्षाओं में हुई अनियमितता और पेपर लीक की जांच और दोषियों पर की गई कार्रवाई का श्वेत पत्र जारी किया जाए. लोकतंत्र की जननी बिहार को लाठी तंत्र बनाने वाले दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए. बिहार की सरकारी नौकरी में बिहार के युवाओं को कम से कम दो तिहाई हिस्सेदारी सुनिश्चित करने के लिए डोमेसाइल नीति लागू की जाए. 

 

10:24 AM

BPSC Students Protest Live Updates:  पटना में सचिवालय हाल्ट पर पप्पू यादव के समर्थकों ने रोका ट्रेन

बीपीएससी अभ्यार्थियों के समर्थन में आज छात्र युवा शक्ति की तरफ से पटना के सचिवालय हाल्ट पर ट्रेन को रोका गया. काफी संख्या में पप्पू यादव के समर्थक और अभ्यर्थी सचिवालय हाल्ट पर मौजूद. काफी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद. पुलिस और पप्पू यादव के समर्थकों में झड़प भी हुई. काफी मुश्किलें के बाद पुलिस ने रेलवे ट्रैक से समर्थकों को हटाया.

10:22 AM

BPSC Students Protest Live Updates: पटना के सचिवालय हाल्ट पर ट्रेन को रोका गया

बीपीएससी प्री एग्जाम करने को लेकर आज छात्र युवा शक्ति के द्वारा सचिवालय हाल्ट पर ट्रेन को रोका गया. काफी संख्या में पप्पू यादव के समर्थक सचिवालय हाल्ट पर मौजूद हैं. पटना से सटे सचिवालय हॉल्ट पर प्रदर्शनकारी रेल ट्रैक पर ही लेट गए. यहां पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया गया. पुलिस रेलवे ट्रैक से समर्थकों को हटाने की कोशिश कर रही है. अभ्यर्थियों के समर्थन में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने बिहार में आज चक्का जाम का ऐलान किया है.

10:19 AM

BPSC Student Protest Live: प्रशांत किशोर के अनशन का दूसरा दिन

प्रशांत किशोर गांधी मैदान में गांधी प्रतिमा के सामने आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. उन्होंने बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा  को रद्द करने की मांग की है. इससे पहले गांधी मैदान में छात्रों पर लाठीचार्ज के बाद प्रशांत किशोर (BPSC Student protest patna) ने सरकार को अल्टीमेटम दिया था कि 2 जनवरी की शाम तक समाधान नहीं निकला तो वो खुद धरना पर बैठ जाएंगे. कल शाम गांधी मैदान में गांधी प्रतिमा के सामने अनशन पर बैठे थे.

Trending news