Bihar News: जन औषध‍ि योजना के माध्यम से कैमूर में म‍िल रही सस्‍ती दवाएं, केंद्र संचालक ने पीएम मोदी का जताया आभार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2524573

Bihar News: जन औषध‍ि योजना के माध्यम से कैमूर में म‍िल रही सस्‍ती दवाएं, केंद्र संचालक ने पीएम मोदी का जताया आभार

Kaimur News: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र आम जनता के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहा है. बिहार के कैमूर जिले में भी इस योजना से लोग लाभान्वित हो रहे हैं. बिहार के कैमूर जिले में बने जन औषधि केंद्र आम लोगों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं.

Bihar News: जन औषध‍ि योजना के माध्यम से कैमूर में म‍िल रही सस्‍ती दवाएं, केंद्र संचालक ने पीएम मोदी का जताया आभार

कैमूरः Kaimur News: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र आम जनता के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहा है. बिहार के कैमूर जिले में भी इस योजना से लोग लाभान्वित हो रहे हैं. बिहार के कैमूर जिले में बने जन औषधि केंद्र आम लोगों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं. केंद्र सरकार की इस योजना की काफी सराहना हो रही है. इसके अंतर्गत सभी वर्ग के लोगों को सस्ते दर पर जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध हो रही हैं, इससे उनका वित्तीय भार काफी कम हो रहा है.

इसी कड़ी में बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में लोगों को सस्ती दवाएं मिल रही हैं. प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के संचालन सोनू मिश्रा ने बताया क‍ि वर्तमान समय में हमारे पास लगभग 350 प्रकार की दवाएं उपलब्ध हैं, जो सस्ती कीमतों पर उपलब्ध हैं. 

यह भी पढ़ें- Bihar School Timing: सरकारी स्कूलों का बदला टाइम टेबल, 1 दिसंबर से लागू हो जाएगी नई व्यवस्था, जान लें अपडेटेड रूटीन

इस पहल से गरीबों को काफी फायदा हो रहा है. मैं इस योजना को शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं और उनका आभार व्यक्त करना चाहता हूं. जन औषधि केंद्र से मिलने वाली सभी दवाएं कारगर और उपयोगी हैं.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र मोदी की गारंटी में जन औषधि केंद्रों के विस्तार करने का ऐलान किया था. प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में सस्ती दर पर दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं. इससे गरीबों को इलाज में काफी सहूलियत हो रही है. केंद्र सरकार ने मार्च 2026 तक देश भर में 25,000 जन औषधि केंद्र खोलने का लक्ष्य रखा है.

इनपुट- आईएएनएस के साथ 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news