पलामू में डायन बिसाही के नाम पर फिर खेला गया खूनी खेल, मां-बेटे की बेरहमी से हत्या
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1007063

पलामू में डायन बिसाही के नाम पर फिर खेला गया खूनी खेल, मां-बेटे की बेरहमी से हत्या

पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां खैरादोहर पंचायत के झुलझुल पहाड़ी इलाके में मां-बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस हत्या का आरोप नजदीकी रिश्तेदारों पर ही लगा है.

पलामू में डायन बिसाही के नाम पर फिर खेला गया खूनी खेल. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Palamu: झारखंड में डायन बिसाही जैसे मामलों पर किसी भी तरह से लगाम नहीं लग पा रहा है. ताजा मामला पलामू का है. यहां डायन बिसाही के शक में मां-बेटे को मौत के घाट उतार दिया गया.

पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां खैरादोहर पंचायत के झुलझुल पहाड़ी इलाके में मां-बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस हत्या का आरोप नजदीकी रिश्तेदारों पर ही लगा है.

आरोपियों ने किया सरेंडर
जानकारी के अनुसार, मामले का खुलासा तब हुआ जब दो आरोपियों ने नौडीहा थाना पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. इसके बाद ही पुलिस को पूरी वारदात की जानकारी मिली. आरोपियों ने बताया कि उन्होंने एक धारदार हथियार से मां और बेटे का कत्ल किया है.

ये भी पढ़ें- दानव बना कलयुगी बेटा! मामूली विवाद में मां-बाप को कुल्हाड़ी से काटा

खेत में काम करने के दौरान हत्या
पुलिस पदाधिकारियों के मुताबिक, वारदात के समय दोनों मां-बेटे खेत पर काम कर रहे थे. इसी दौरान डायन बिसाही का आरोप लगाते हुए प्रभु सिंह और उनकी मां कलावती देवी की हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल-बल के साथ अति सुदरवर्ती झुलझुल पहाड़ी इलाके में पहुंची. वहीं, सरेंडर किए हुए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

क्या है डायन-बिसाही मामला 
बता दें कि डायन बिसाही एक अंधविश्वास है. ग्रामीण इलाकों में इसका ज्यादा असर दिखाई देता है. आदिवासी बहुल इलाकों में इसका प्रभाव सबसे ज्यादा देखने को मिलता है. हालांकि, झारखंड राज्य इससे ज्यादा प्रभावित है. डायन बिसाही के मामले तब होते हैं जब गांव में किसी के बीमार होने पर भोले-भाले ग्रामीण तांत्रिक और ओझा-गुणी के पास पहुंच जाते हैं और उसके इशारे पर बेकसूरों की हत्या कर दी जाती है.

(इनपुट- अमित कुमार)

Trending news