BPSC Exam Again On 4 January: 13 दिसंबर को पूरे बिहार में बीपीएससी 70वीं पीटी की परीक्षा हुई थी, जिसमें बापू परीक्षा सेंटर में अभ्यर्थियों ने कथित पेपर लीक का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया था. अब इस केंद्र के अभ्यर्थियों की 4 जनवरी को फिर से परीक्षा ली जाएगी.
Trending Photos
BPSC Re-Exam 2024: पटना के बापू परीक्षा सेंटर पर रद्द हुई BPSC 70वीं पीटी की पुनर्परीक्षा की तारीख सामने आ गई है. आयोग ने दोबारा 4 जनवरी को इस परीक्षा को कराने का ऐलान किया है. बीपीएससी ने इसके लिए नोटिस जारी कर दिया है. 4 जनवरी को फिर से होने वाली परीक्षा में बापू परीक्षा केन्द्र के अभ्यर्थी शामिल होंगे. बता दें कि 13 दिसंबर को पूरे बिहार में बीपीएससी 70वीं पीटी की परीक्षा हुई थी, जिसमें बापू परीक्षा सेंटर में अभ्यर्थियों ने कथित पेपर लीक का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया था. इसके बाद इस केंद्र की परीक्षा रद्द कर दी गई थी. अब इस केंद्र के अभ्यर्थियों की फिर से परीक्षा ली जाएगी.
वहीं पूरे प्रदेश में इस परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का धरना जारी है. हजारों की संख्या में अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाग में पिछले दो दिनों से धरने पर बैठे हैं. अभ्यर्थियों की मांग है कि जब तक आयोग इस परीक्षा को रद्द कर दोबारा आयोजित कराने की घोषणा नही करता है, तब तक वह अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे. इस धरना प्रदर्शन को छात्र नेता दिलीप लीड कर रहे हैं. दिलीप ने बताया कि सिर्फ एक परीक्षा केंद्र का एग्जाम कैंसिल करना कहीं से सही नहीं है बल्कि इस पूरी परीक्षा को रद्द करना चाहिए. दिलीप ने कहा कि राज्य के सभी परीक्षा केंद्रों पर कुछ ना कुछ गड़बड़ी हुई है.
ये भी पढ़ें- NEET से लेकर BPSC तक..देखें इस साल किन-किन परीक्षाओं में पेपर लीक को लेकर मचा हंगामा
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि BPSC चेयरमैन को इस्तीफा देना चाहिए. जब तक उनकी मांग मान नहीं ली जाती, तबतक उनका सत्याग्रह जारी रहेगा. उनका कहना है कि बापू सभागार में 12 हजार अभ्यर्थियों की परीक्षा स्थगित कर दी गई है. 12 हजार परीक्षार्थियों की परीक्षा स्थगित होना, पूरे जिले की परीक्षा स्थगित होना है. इतनी बड़ी संख्या में अगर अभ्यर्थियों की परीक्षा स्थगित की जाती है तो पूरी तरह से रिजल्ट प्रभावित होगा.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!