बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं कंबाइंड कॉम्पिटेटिव प्रीलिम्स परीक्षा समाप्त होने के बाद रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर अभ्यर्थियों की भारी भीड़ देखने को मिली. परीक्षा खत्म होने के बाद जमुई रेलवे स्टेशन पर घर लौटने वाले परिक्षार्थियों का हुजूम उमड़ पड़ा.
Trending Photos
BPSC 70th Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं कंबाइंड कॉम्पिटेटिव प्रीलिम्स परीक्षा समाप्त होने के बाद रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर अभ्यर्थियों की भारी भीड़ देखने को मिली. परीक्षा खत्म होने के बाद जमुई रेलवे स्टेशन पर घर लौटने वाले परिक्षार्थियों का हुजूम उमड़ पड़ा. इसके लिए रेलवे ने कोई तैयारी नहीं की थी. जिससे रेलवे स्टेशन पर हालात खराब हो गए. चारो तरफ अव्यवस्था फैल गई. हालात कुछ ऐसे बन गए थे कि ट्रेन आते ही परीक्षार्थी उनमें चढ़ने के लिए टूट पड़े. इससे अन्य यात्रियों को भी खासी परेशानी हुई. परीक्षार्थियों ने अपने घर जाने के लिए बस, निजी वाहन या फिर ट्रेन का सहारा लिया. अधिकतर छात्र काफी दूर से आए थे और ट्रेन ही उनके लिए सही विकल्प थी. ऐसे में रेलवे स्टेशन पर हजारों परीक्षार्थी जमा हो गए.
एक घंटे विलंब से चल रही टाटा से बक्सर जाने वाली सुपर एक्सप्रेस ट्रेन जब स्टेशन पर आई तो भीड़ बेकाबू हो गई. प्लेटफॉर्म के अलावा पटरियों के बीच भी बड़ी संख्या में लोग खड़े हो गए. जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आई, वैसे ही बड़ी संख्या में लोग ट्रेन पर टूट पड़े. कई लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालकर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की. हालांकि, समय-समय पर काउंटर से अनाउंसमेंट होता रहा था कि जो भी लोग ट्रैक पर हैं वह हट जाएं. लेकिन, भीड़ इतनी थी कि लोग इसे अनसुना कर पटरियों के बीच खड़े रहे. इस दौरान जसीडीह से आए एक बुजुर्ग महिला यात्री गिरने से बाल-बाल बची. इस अफरा-तफरी में कई यात्री ट्रेन में चढ़ नहीं सके.
ये भी पढ़ें- BPSC परीक्षा में बापू एग्जाम सेंटर में हुए हंगामे पर दर्ज हुई FIR, 50-60 लोगों पर बवाल करने का आरोप
बताया जा रहा है कि सुपर एक्सप्रेस के बाद तीन घटे के बाद पटना की ओर जाने के लिए एकमात्र ट्रेन जनशताब्दी एक्सप्रेस थी. जिसको लेकर लोगों में घर पहुंचने की जल्दी थी. हालांकि, रेल जीआरपी थानाध्यक्ष मनोज कुमार देव अपने दल बल के साथ यात्रियों को सावधानीपूर्वक ट्रेन में चढ़ाते दिखे. टिकट काउंटर पर आम यात्री के साथ परीक्षार्थी भी अपने गंतव्य स्थान की ओर जाने के लिए कतार में लगे थे. एक टिकट काउंटर खुले रहने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. जमुई मॉडल रेलवे स्टेशन बनने के बाद यहां यात्री सुविधाओं में विस्तार हुआ. इसी कड़ी में स्टेशन पर 6 टिकट काउंटर बनाए गए हैं, जिसमें एक आरक्षित तथा 5 सामान्य काउंटर है. लेकिन हकीकत यह है कि वरीय पदाधिकारी के आने को छोड़ कभी भी स्टेशन पर 6 टिकट काउंटर नहीं खुलता है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!