Bihar Crime: जहानाबाद में अंतरजातीय प्रेम विवाह करना एक युवक को भारी पड़ गया. युवक के साले में अपने बहनोई के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. घटना मसौढ़ी थाना क्षेत्र के खराट गांव के पास का है.
Trending Photos
जहानाबाद:Bihar Crime: जहानाबाद में अंतरजातीय प्रेम विवाह करना एक युवक को भारी पड़ गया. युवक के साले में अपने बहनोई के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. घटना मसौढ़ी थाना क्षेत्र के खराट गांव के पास का है. जहां दिन दहाड़े जहानाबाद के लालसे बिगहा गांव निवासी अरुण कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है.
दरअसल नगर थाना क्षेत्र के लालसे बिगहा गांव निवासी अरुण कुमार वर्ष 2018 में आरा में जॉब करता था. इसी दौरान आरा के एक युवती कविता से प्यार हो गया और दोनों ने घर से भाग कर कोर्ट में जाकर अंतरजातीय विवाह कर लिया. लड़का रविदास था तो लड़की सोनार जाति से आती है. जैसे ही घरवालों को पता चला तो युवती के परिजन भड़क गया और लड़के के खिलाफ आरा के थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दिया था. लड़की के कोर्ट में 164 के बयान के बाद दोनों लड़के के घर रहने लगे. इससे नाराज लड़की के परिजन लगातार लड़के के परिजनों को धमकी दे रहे थे. इसी बीच लड़की की बड़ी बहन की शादी तय हुई तो लड़की के घरवाले समझा बुझाकर युवती को अपने मायके आरा लेकर चले गए.
पीड़ित लड़की ने बताया की आज उसकी अचानक तबियत खराब हो गयी थी तो उसके छोटा भाई इलाज कराने साथ में आ रहा था. इधर तबियत खराब की सूचना पर पति भी गाड़ी लेकर बिहटा पहुंचा. जहां लड़की को अपने गाड़ी पर बैठा कर जहानाबाद आ रहे थे. इस दौरान उसका छोटा साला भी गाड़ी के पिछले वाली सीट पर बैठ गया. जैसे ही गाड़ी खराट गांव के पास पहुंची तो साले ने पीछे से युवक के सिर में दो गोली मार दी. फायरिंग की आवाज सुनकर गाड़ी चला रहा ड्राइवर हड़बड़ा गया और वह गाड़ी रोक दी. इस दौरान आरोपी साला गाड़ी से कूद कर मौके से भाग गया. वही घटना के बाद ड्राइवर आनन फानन ने गाड़ी लेकर सीधा जहानाबाद सदर अस्पताल पहुंच गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
इनपुट- मुकेश
ये भी पढ़ें- मां ने 4 हाथ-पैर वाले अनोखे बच्चे को दिया जन्म, 20 मिनट में ही नवजात ने तोड़ा दम