Bihar News: मोतिहारी की बेटी का कमाल, राष्ट्रीय टीम से निशानेबाजी के ट्रायल के लिए आया बुलावा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2593345

Bihar News: मोतिहारी की बेटी का कमाल, राष्ट्रीय टीम से निशानेबाजी के ट्रायल के लिए आया बुलावा

Motihari News: मोतिहारी की एक बेटी अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति और बुलंद हौसले की बदौलत निशानेबाजी में राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बना चुकी है. स्टेट में दूसरा स्थान हासिल करने के बाद अब वो नेशनल और इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए तैयार हैं.

मोतिहारी की बेटी का कमाल, राष्ट्रीय टीम के ट्रायल के लिए आया है बुलावा

मोतिहारीः Motihari News: बिहार की बेटी और जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने जैसे अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति व बुलंद हौसले की बदौलत निशानेबाजी में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई और देश के लिए कई मेडल जीते. ठीक उसी प्रकार मोतिहारी की एक बेटी अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति और बुलंद हौसले की बदौलत निशानेबाजी में राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बना चुकी है. 

स्टेट में दूसरा स्थान हासिल करने के बाद अब वो नेशनल और इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए तैयार हैं. चम्पारण की 16 वर्षीय बेटी काव्या कुमारी राष्ट्रीय निशानेबाजी में अपनी पहचान बना चुकी है और अब नेशनल व इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए तैयार है. काव्या कुमारी का नेशनल खेलने के बाद इंडिया टीम के ट्रायल के लिए चयन हो गया है. लेकिन काव्या की सबसे बड़ी समस्या यह है कि उसके पास अपना राइफल नहीं है और वह भाड़े के रायफल से अपना करियर बना रही है. 

यह भी पढ़ें- Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव को लगा बड़ा झटका, 4 विधायकों ने छोड़ा पार्टी का साथ

पचास मीटर का रायफल मुंगेर के लव प्रकाश से भाड़ा पर लेकर काव्या अब तक प्रतियोगिता में भाग ले रही है. काव्या के दादा और पिताजी अपनी जमीन बेचकर उसे बंदूक देने के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके लिए उसे एक बंदूक का लाइसेंस चाहिए, जो उसे नहीं मिल रहा है. काव्या का फाइल डीएम कार्यालय में लंबित है.

नियमों के अनुसार, लाइसेंस केवल 21 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को दिया जाता है, लेकिन खेल नियमों के अनुसार, राष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लेने के लिए 12 वर्ष से भी कम उम्र के बच्चों को लाइसेंस मिल सकता है. काव्या के दादा जिलाधिकारी से मदद की उम्मीद कर रहे हैं.
इनपुट- पंकज कुमार 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi https://zeenews.india.com/hindi/india/bihar-jharkhand/bihar-local-news और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news