गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी गिरिडीह ने सड़क दुर्घटना में मरने वाले मृतक के परिजनों को हर संभाव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. इस बाबत सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि बस हादसे में लोगों की मौत से दुखी हूं.
Trending Photos
गिरिडीह : हजारीबाग के टाटीझरिया में हुए हृदय विदारक सड़क दुर्घटना में गिरिडीह के आठ सिख श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गयी. इस घटना के बाद हर कोई मृतक़ कर परिजनों से मिलने पहुंच रहा है और परिजनों को ढांढस बंधा रहा है. इसी कड़ी में कल रात गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी गिरिडीह पहुंचे.
सांसद ने हर संभव का दिया आश्वासन
गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी गिरिडीह ने सड़क दुर्घटना में मरने वाले मृतक के परिजनों को हर संभाव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. इस बाबत सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि बस हादसे में लोगों की मौत से दुखी हूं. इस दुखद घड़ी में उनकी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. इस संबंध में राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक वे बात करेंगे और मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा व सहयोग दिलाने का प्रयास करेंगे.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि बीते दिन गिरिडीह से रांची जा रही शिवा नामक बस हजारीबाग में नदी में पलट गयी थी. इसमें कई लोगों की मौत हो गई थी. इनमें हजारीबाग गुरुद्वारा कमेटी के कई सदस्य शामिल थे. हादसे में 45 लोग घायल हो गए हैं. इन्हें शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हजारीबाग में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है. इनमें से कुछ लोग डिस्चार्ज हो कर अपने घर सकुशल लौट गई है.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि बीते दिन गिरिडीह से रांची जा रही शिवा नामक बस हजारीबाग में नदी में पलट गयी थी. इसमें कई लोगों की मौत हो गई थी. इनमें हजारीबाग गुरुद्वारा कमेटी के कई सदस्य शामिल थे. हादसे में 45 लोग घायल हो गए हैं. इन्हें शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हजारीबाग में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है. इनमें से कुछ लोग डिस्चार्ज हो कर अपने घर सकुशल लौट गई है.
ये भी पढ़िए- बोकारो में नदी के उफान पर बह जाती है पढ़ाई और कमाई, सरकार नहीं ले रही सुध