Bihar Cabinet Expansion: नीतीश कैबिनेट का विस्तार 15 जनवरी के बाद हो सकता है. फिलहाल नीतीश कैबिनेट में 30 मंत्री है, जिसमें भाजपा के 15 मंत्री शामिल हैं. नीतीश कुमार की कैबिनेट में अब भी 6 मंत्रियों के पद खाली है.
Trending Photos
पटनाः Nitish Cabinet Expansion: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले नीतीश कैबिनेट का विस्तार होना संभावित माना जा रहा है. ऐसे में अब इस बात की चर्चा तेज है कि खरमास के बाद कैबिनेट का विस्तार किया जा सकता है. फिलहाल नीतीश कैबिनेट में 30 मंत्री है, जिसमें भाजपा के 15 मंत्री शामिल हैं. नीतीश कुमार की कैबिनेट में अब भी 6 मंत्रियों के पद खाली है. ऐसे में यह चर्चा तेज है कि 15 जनवरी के बाद इसका विस्तार हो सकता है.
वहीं इस विस्तार में भाजपा के चार नए चेहरे शामिल होंगे. इसके साथ ही वर्तमान में भाजपा के जिन मंत्रियों के पास कई विभाग हैं, उनके विभागों का पुनर्वितरण किया जाएगा. ये विभाग कैबिनेट में शामिल होने वाले नए मंत्रियों के बीच बांटे जाएंगे. मंत्रिमंडल विस्तार में पटना, तिरहुत और सारण प्रमंडल के विधायकों को प्राथमिकता दी जाएगी.
यह भी पढ़ें- पहले लालू और अब तेजस्वी यादव, कांग्रेस को आखिर क्यों उसकी औकात दिखाने पर तुले हुए हैं?
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने बिहार में 15 जनवरी के बाद संभावित मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार होना तय है. खरमास के बाद इस पर चर्चा होगी. चर्चा होने के बाद तब यह तय होगा कि कब मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. इसलिए मंत्रिमंडल का विस्तार के बारे में जो चर्चा हो रही है. जैसे वार्ता होगी उसके बाद हम लोग बता पाएंगे. मंत्रिमंडल विस्तार में जातिगत आधार देखा जाएगा. सभी सामाजिक वर्ग को सभी लोगों को मंत्रिमंडल में ज्यादा से ज्यादा जगह मिले. इसकी चिंता प्रत्येक राजनीतिक दल करते हैं.
वहीं मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर JDU खुल कर नहीं बोल रही है. बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि यह मुख्यमंत्री को मालूम होगा. एनडीए के जो बड़े नेता है, उनको यह मालूम होगा. यह मुख्यमंत्री के परिधि का मामला है. वहीं जेडयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि विशेषाधिकार मुख्यमंत्री का है और मुख्यमंत्री इस पर निर्णय लेंगे.
आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार हो रहा है तो मुख्यमंत्री के विशेषाधिकार मंत्रिमंडल वापस जाएंगे कि वापस आएंगे. यह मंत्रिमंडल विस्तार के बाद पता चलेगा क्योंकि नीतीश कुमार को कई मंत्री के क्रियाकलाप रास नहीं आ रहे है, बदलना होगा वह खुद जानते हैं. पूर्ण रूप में विस्तार होगा या अर्थ रूप में विस्तार होगा. यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बताएं.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है. जब चाहे करते रहे. मंत्री परिषद में 5-6 पदों की वैकेंसी है जो साल भर से खाली है तो चुनाव से पहले यह झुनझुना क्यों थमा रहे है. बिहार सरकार विभिन्न मुद्दों पर बिल्कुल फेल हो चुके हैं. जनता पूछना चाहती है कि पलायन क्यों नहीं खत्म हुआ. बिहार में कुछ भी परिवर्तन नहीं हुआ है. बिहार में बहुत कुछ होने वाला है. बिहार के नौ प्रमंडलों में से पटना, तिरहुत और सारण प्रमंडलों को विस्तार में विशेष महत्व दिया जाएगा. इसका कारण इन क्षेत्रों में भाजपा की विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत है.
10 मंत्रियों के पास एक से अधिक विभाग
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट में 10 मंत्री ऐसे हैं. जिनके पास एक से अधिक विभाग हैं.
जानें किसके पास कितने विभाग
भाजपा के मंत्री और उनके विभाग
इनपुट- रूपेंद्र श्रीवास्तव
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!