मधुबनी में महिला की संदिग्ध हालत में मौत, खेत में मिला शव
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1446068

मधुबनी में महिला की संदिग्ध हालत में मौत, खेत में मिला शव

मृतक महिला की पहचान बासोपट्टी पूर्वी वार्ड नंबर 3 निवासी बेचो देवी के रूप में हुई है. घर में पति शंकर यादव और दो नाबालिग बच्चे है. महिला का पति शंकर यादव बाहर रहकर अपने घर परिवार का भरण पोषण करते है.

मधुबनी में महिला की संदिग्ध हालत में मौत, खेत में मिला शव

मधुबनी : बासोपट्टी थाना के चैनपुरा रोड के पास खेतों से पुलिस ने संदिग्ध हालत में एक महिला का शव बरामद किया है. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने इस मामले में यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है.

क्या है पूरा मामला
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि सुबह के समय खेत में काम करने के लिए जा रहे थे. खेत में पहुंचने पर देखा कि एक महिला की संदिग्ध अवस्था में शव पड़ा हुआ है. खेत में शव की सूचना पुलिस को दी और सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. घटना स्थल पर मौजूद लोगों से मृतक महिला की पहचान के लिए पूछताछ शुरू कर दी है. साथ ही मृतक महिला की पहचान होने के बाद शव को पोस्टमार्ट के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेजा गया.

घर में दो नाबालिग बच्चे छोड़ गई एक मां
बता दें कि मृतक महिला की पहचान बासोपट्टी पूर्वी वार्ड नंबर 3 निवासी बेचो देवी के रूप में हुई है. घर में पति शंकर यादव और दो नाबालिग बच्चे है. महिला का पति शंकर यादव बाहर रहकर अपने घर परिवार का भरण पोषण करते है. साथ ही बता दें कि मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, फिलहाल पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

घटना पर क्या कहते है पुलिस अधिकारी
इस घटना के संबंध थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में यूडी केस दर्ज कर लिया गया. टीम घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने का कार्य कर रही है. पुलिस का कहना है कि अपराधियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

इनपुट- बिंदू ठाकुर

ये भी पढ़िए- Benefit of Jaggery: सर्दियों में डाईट में शामिल करें गुड़, बीमारियां रहेंगी कोसो दूर

Trending news