बिहार के CRPF जवान ने जम्मू-कश्मीर में खुद को मारी गोली, वजह की हो रही जांच
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2591230

बिहार के CRPF जवान ने जम्मू-कश्मीर में खुद को मारी गोली, वजह की हो रही जांच

Patna CRPF Jawan Rajnath Prasad Committed Suicide: जम्मू-कश्मीर के कटरा में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक जवान ने मंगलवार को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया है. बताया जा रहा है कि मृतक की उम्र 55 साल थी. उन्होंने अपनी ही बंदूक से खुद को गोली मारी है. मृतक जवान बिहार के पटना का रहने वाला था.

कटरा में सीआरपीएफ के जवान ने खुद को मारी गोली, मौत

Patna CRPF Jawan Suicide: जम्मू-कश्मीर के कटरा में 7 जनवरी, 2025 दिन मंगलवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 55 वर्षीय जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली. गोली करने की वजह से जवान की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ जवान की पहचान राजनाथ प्रसाद के रूप में हुई है और वह बिहार का रहने वाला था. जवान सहायक उपनिरीक्षक था.

जानकारी के अनुसार, राजनाथ प्रसाद ने कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर की ओर जाने वाले ताराकोट मार्ग पर एक अस्थायी सीआरपीएफ पिकेट के अंदर खुद को सीने पर गोली मार ली. गोली चलने की आवाज सुनकर राजनाथ प्रसाद के सहकर्मी मौके पर पहुंचे. 

उन्होंने जवान को मृत पाया. अधिकारियों ने कहा है कि पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों के अनुसार, राजनाथ प्रसाद के आत्महत्या करने के पीछे का सही मकसद अभी पता नहीं चल पाया है.

दरअसल, मृतक जवान का नाम राजनाथ प्रसाद पुत्र लेफ्टिनेंट माधव मिस्त्री है, जो वर्तमान में कटरा स्थित 6वीं सीआरपीएफ बटालियन में तैनात था. इस घटना की सूचना मिलने के बाद सीआरपीएफ के आला अधिकारी घायल एएसआई को लेकर कटरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, लेकिन सीने के पास गोली लगने से उनकी मौत हो गई. 

यह भी पढ़ें:अपने सास-ससुर के सामने क्यों रोने लगे पवन सिंह? किसे बोला अपनी दूसरी मां?

फिलहाल, सीआरपीएफ ने मामले में जांच शुरू कर दी है. साथ ही मौत के सही कारणों का पता लगा जा रहा है कि आखिर राजनाथ प्रसाद ने खुदकुशी क्यों की.

यह भी पढ़ें:'ज्योति सिंह केवल पैसे लेने आई थी और..', पवन सिंह की मां का बड़ा दावा

इनपुट: आईएएनएस के साथ

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news